• Breaking News

    GO AIR के 14 साल पुरे होने पर 1414 रुपए में करे इन शहरों की उड़ान

    We News 24 Hindi »नई दिल्ली

    नई दिल्ली: भारत की सबसे भरोसेमंद, समय की पाबंद और सबसे तेजी से बढ़ती एयरलाइन गो एयर  4 नवंबर को 14 साल की हो गई. अपनी वर्षगांठ का जश्न मनाते हुए एयरलाइन  ने अपने सभी 33 गंतव्यों के लिए अंतिम दो अंकों के रूप में "14" के साथ समाप्त होने वाले विशेष किराए की घोषणा की है. विशेष किराए का लाभ उठाने के लिए यात्री 13 नवंबर से 31 दिसंबर 2019 तक की यात्रा अवधि के लिए 4 से 6 नवंबर के बीच अपने टिकट बुक कर सकते हैं.

    ये भी पढ़े :अयोध्या व‍िवाद पर फैसला आने के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर

    1414 रुपए में घरेलू सफर का मौका दिल्ली से नॉन स्टॉप GoAir उड़ानों का घरेलू मार्गों पर 1414 रुपए और अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर 6714 रुपए में लाभ प्राप्त किया जा सकता है. दिल्लीवासी अब चंडीगढ़, जयपुर, लेह, लखनऊ, नागपुर, श्रीनगर, अहमदाबाद, रांची, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, जम्मू, पटना, कोलकाता, बागडोगरा, पुणे, गुवाहाटी, गोवा और कोच्चि की घरेलू तथा अबू धाबी, बैंकाक, माले और फुकेट के लिए गोएयर की नॉन-स्टॉप दैनिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ अपने पसंदीदा गंतव्य स्थल पर क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या का जश्न मना सकते हैं.

    पहले आओ-पहले पाओ का ऑफर


    इस अवसर पर गोएयर के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया ने कहा, हमने स्मार्ट, सस्ती और समय बचाने वाली यात्रा के 14 साल पूरे कर लिए हैं. हम 15 वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर अधिक उड़ान विकल्प उपलब्ध कराने के साथ आक्रामक ढंग से विकास करने का वर्ष है. हमारे यात्री इस जश्न का बहुत बड़ा हिस्सा हैं. ये यात्री ही हैं जिनकी बदौलत हम सबसे विश्वसनीय, समय की पाबंद और पसंदीदा एयरलाइंस बन सके हैं. इस बेहद महत्वपूर्ण अवसर पर वे सम्मान और पुरस्कार के हकदार हैं.
    यह ऑफर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर गोएयर के नेटवर्क (गोएयर वेबसाइट, गोएयर टिकेटिंग काउंटर, गोएयर कॉल सेंटर और ट्रैवल एजेंट) पर विशेष रूप से उपलब्ध है.

    ये भी पढ़े:क्या बीजेपी महाराष्ट्र बनाएगी सरकार ?

    यात्रा को परेशानी मुक्त बनाने के लिए गोएयर ने अपनी वर्षगांठ के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन में एक नई सिटी चेक-इन सुविधा शुरू की है. यह पहल अपने यात्रियों के लिए गोएयर द्वारा किए गए 'फ्लाई स्मार्ट' के वादे पर सही मायने में खरी उतरती है. इससे दिल्ली की सड़कों पर न केवल यात्रा का समय बचता है, बल्कि यात्रियों को हवाई अड्डे तक अपना सामान खुद ढोकर ले जाने से भी छुटकारा मिलता है.

    इस अवसर पर GoAir ने अपने बेड़े का विस्तार करते हुए एक नया विमान- A320neo भी अपने परिवार में जोड़ा है और 2019 में अपने विमानों की गिनती को 54 तक पहुंचा दिया है. यह इजाफा गोएयर की उन योजनाओं के अनुरूप ही है जिनके तहत साल में औसतन हर महीने एक नया विमान शामिल किया जाना है.

    गोएयर की 14वीं सालगिरह के अवसर पर 1,414 रुपए से आगे शुरू होने वाला विशेष घरेलू किराया:

    कहां से- कहां तक- किराया (रुपए में)
    दिल्ली- चंडीगढ़- 1414
    दिल्ली- जयपुर- 1414
    दिल्ली- लेह- 1514
    दिल्ली- लखनऊ- 1714
    दिल्ली- नागपुर- 1714
    दिल्ली- श्रीनगर- 1814
    दिल्ली- अहमदाबाद- 2114
    दिल्ली- रांची- 2214
    दिल्ली- मुंबई- 2314
    दिल्ली- हैदराबाद- 2514
    दिल्ली- बेंगलुरु- 2814
    दिल्ली- जम्मू- 2814
    दिल्ली- पटना- 2814
    दिल्ली- कोलकाता- 2914
    दिल्ली- बागडोगरा- 3014
    दिल्ली- पुणे- 3214
    दिल्ली- गुवाहाटी- 3414
    दिल्ली- गोवा- 3614
    दिल्ली- कोच्चि- 4214


    गोएयर की 14वीं सालगिरह के अवसर पर 6,414 रुपए से आगे शुरू होने वाला विशेष अंतरराष्ट्रीय किराया:
    कहां से- कहां तक- किराया (रुपए में)
    दिल्ली- अबू धाबी- 6414
    दिल्ली- बैंकॉक- 6614
    दिल्ली- माले- 8014
    दिल्ली- फुकेट- 8314

    ये भी पढ़े :50 हजार रुपये घूस लेते सीतामढ़ी के घूसखोर सिविल सर्जन गिरफ्तार

    रोजाना 325 उड़ानों का संचालन
    GoAir वर्तमान में 325+ दैनिक उड़ानों का संचालन करती है और सितंबर 2019 के महीने में इसने लगभग 13.27 लाख यात्रियों को उड़ान भरवाई. गोएयर अहमदाबाद, आइजोल, बागडोगरा, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गोवा, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोच्चि, कोलकाता, कन्नूर, लेह, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, पोर्ट ब्लेयर, पुणे, रांची और श्रीनगर सहित 25 घरेलू गंतव्यों के लिए उड़ानें भरती है. गोएयर 8 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान भरती है, जिनमें फुकेट, माले, मस्कट, अबू धाबी, दुबई, बैंकॉक, कुवैत और सिंगापुर शामिल हैं.

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad