• Breaking News

    हाजीपुर परशुराम मन्दिर, मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रद्धालुओ की हुई बैठक

    We News 24 Hindi »वैशाली,बिहार
      नागमणि  की रिपोर्ट

    हाजीपुर: प्रखण्ड के कुतुबपुर डुमरी पंचपुरमधाम में निर्मित परब्रह्म परमेश्वर नारायण के सोलहवे अवतार भगवान परशुराम मन्दिर, मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रद्धालुओ की हुई बैठक । 


    जिसमे आद्य शंकराचार्य द्वारा बाराणसी में सेवित राजगुरु मठ के पीठाधीश्वर जगतगुरु दंडी स्वामी अन्न्तानन्द सरस्वती ने कहा कि नारायण के अवतार सनातन संस्कृति के रक्षक,परम राष्ट्रभक्त,परम मातृपितृ भक्त चिरंजीवी भगवान परशुराम आज भी सबके प्रेरणास्रोत है। जिनके एक हाथ मे शास्त्र वेद और दूसरे हाथ मे शस्त्र सुशोभित है।

    भगवान परशुराम पीठ के स्थापना का उद्देश्य पौराणिक ग्रन्थों के साथ ही सनातन संस्कृति का संरक्षण है। अध्यक्षता कर रहे वरीय अधिवक्ता श्यामकिशोर ठाकुर ने कहा कि नवनिर्मित भगवान परशुराम मन्दिर में उनकी प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा के लिये 02 मार्च 2020 से 06 मार्च 2020 तक प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन किया गया है। 

    06 मार्च को भगवान परशुराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस अवसर पर समिति के सचिव डॉ महेश पांडेय,सर्व ब्राह्मण ब्रह्मर्षि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मवीर शुक्ला,विमलेंदु प्रसाद शुक्ला, विजय कुमार झा,सुगन्ध तिवारी,मनोज शुक्ला,श्याम नारायण ठाकुर,कुमार मनीष,अनिल सिंह,रामविनोद ठाकुर,शम्भूनाथ चौधरी,कृष्णजीवन ठाकुर,केदारनाथ दास,पारसनाथ पांडेय,अनुज चौधरी आदि सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

    कविता चौधरी द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad