• Breaking News

    झारखंड के सिमडेगा में ऑटो पर पेड़ गिरने से ऑटो चालक मनोज की मौत

    We News 24 Hindi »सिमडेगा,झारखण्ड
    ब्यूरो संवाददाता तारिक अजीज की रिपोर्ट

    झारखंड: के सिमडेगा में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है |सिमडेगा के अलबर्ट एक्‍का स्‍टेडियम के पास सड़क से गुजर रहे एक ऑटो पर अचानक पेड़ गिर जाने से ऑटो चालक की मौत हो गई जबकि ऑटो में सवार करीब आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकित्‍सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रिम्‍स रेफर कर दिया। चालक का नाम विनोद प्रसाद के सपुत्र  मनोज प्रसाद बतया जा रहा है |

    ये भी पढ़े :नहीं पहुचे उद्धव ठाकरे शपथ ग्रहण समारोह में राहुल और सोनिया ,जाने क्या है वजह

    घटना गुरुवार तक़रीबन तीन बजे दिन की है ।सलडेगा डीपाटोली निवासी मनेाज प्रसाद अपने ऑटो में सवारी लेकर जा रहा था। इसी क्रम में अलबर्ट एक्‍का स्‍टेडियम के पीछे पेड़ की एक सूखी और खोखली पेड़ अचानक टूट कर ऑटो पर गिर गई। घटना की खबर से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी साप्ताहिक हाट होने के दिन के  वजह से काफी भीड़ थी वही कई राहत कार्य में जुटे तो कई वीडियो बनाते  दिखे 

    ये भी पढ़े :रेल यात्रा होगा मंहगा ,पीएमओ ने कहा इसी महीने किराए बढने चाहिए

    इस हादसे में ऑटो चालक मनोज और ऑटो में सवार यात्री दब गए। करीब एक घंटे की मशक्‍कत के बाद दो जेसीबी के मदद से  ऑटो पर गिरी पेड़ को हटाया गया। इसके बाद दबे लोगों को बाहर निकालकर सदर अस्‍पताल भेजा गया जहां डॉक्नेटर ऑटो चालक मनेाज को मृत करार कर दिया।

    ये भी पढ़े :सावधान दिल्ली वाले खा रहे है मिलावटी सामान ,ज्यादर सैंपल मानकों पर खड़े नहीं

    गंभीर रूप से घायलों में अनिष कुमारी (6), सुषमा किडो (45), पूनम देवी (30), घुरनी देवी (60) और हर्ष कुमार (11) शामिल हैं। चिकित्‍सको ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्‍स रेफर कर दिया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ कुंवर सिंह पाहन, एसी अमरेन्‍द्र कुमार सिन्‍हा, थाना प्रभारी रविन्‍द्र कुमार सिंह, सीओ पंकज कुमार सहित काफी संख्‍या में शहरवासी भी घटनास्‍थल और सदर अस्‍पताल पहुंचे।एसडीओ ने कहा कि मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपए की राशि का चेक प्रदान किया गया है।

    अवधेश कुमार द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad