• Breaking News

    LIVE INDvsBAN, Day-Night Test, Day-2: इशांत ने दिलाई भारत को बड़ी सफलता, जीत से 5 विकेट दूर भारत

    भारत: और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर ऐतिहासिक डे-नाइट टैस्ट मैच खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत के तेज गेंदबाजों ने बांग्लादेश की बल्लेबाजी की बखिया उधेड़ते हुए उनकी पहली पारी मात्र 106 रनों पर समेट टी। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 347-9 के स्कोर पर घोषित कर दी। पहली पारी के आधार पर भारत को 241 रनों की बढ़त हासिल हुई। 

    इस बीच एक और जोरदार अपील, उमेश की गेंद पर अंपायर ने मुश्फिकुर रहीम को पगबाधा आउट करार दिया, लेकिन बल्लेबाज ने रीव्यू लिया और फैसला बदलना पड़ा। इस तरह बांग्लादेश का स्कोर: 17 ओवर्स में 68/4, मुश्फिकुर रहीम (17), महमूदुल्लाह (32)

    07:03 PM, 23-NOV-2019

    इस बीच एक और जोरदार अपील, उमेश की गेंद पर अंपायर ने मुश्फिकुर रहीम को पगबाधा आउट करार दिया, लेकिन बल्लेबाज ने रीव्यू लिया और फैसला बदलना पड़ा। इस तरह बांग्लादेश का स्कोर: 17 ओवर्स में 68/4, मुश्फिकुर रहीम (17), महमूदुल्लाह (32)

    ये भी पढ़े :महाराष्ट्र में अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार का ही इतिहास दोहराया

    06:34 PM, 23-NOV-2019
    लगातार विकेटों के बीच क्रीज पर संभलते दिख रहे बांग्लादेशी बल्लेबाज। 12वें ओवर में मोहम्मद शमी को दो चौके लगे। बांग्लादेश का स्कोर: 12 ओवर्स में 53/4, मुश्फिकुर रहीम (16), महमूदुल्लाह (19)


    06:08 PM, 23-NOV-2019
    आउट: इशांत शर्मा अपने पूरे शबाब पर। पहली पारी में पांच विकेट चटकाने वाले इस पेसर का दूसरी पारी में तीसरा शिकार बने सलामी बल्लेबाज इमरुल कयेस। 5 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी के बल्ले का बाहरी किनारा स्लिप पर गया, जहां मुस्तैद कोहली ने कोई गलती नहीं की।


    06:02 PM, 23-NOV-2019
    OUT: टी-सेशन के ठीक बाद भारत को मिली तीसरा सफलता। उमेश यादव की गेंद पर मोहम्मद मिथुन ने एक आसान सा कैच शमी को थमा दिया। मिथुन के छह रन पर आउट होने के बाद बांग्लादेश का स्कोर 9/3 हो गया।


    05:41 PM, 23-NOV-2019
    टी-ब्रेक: बांग्लादेश की इस वक्त हालत खराब है। स्कोर 7-2 है और 39 ओवर अब भी शेष है। फ्लडलाइट्स के नीचे लग रहा है कि खेल दूसरे ही दिन खत्म हो जाएगा। इशांत-उमेश और शमी की घातक बाउंसर्स का बांग्लादेशी बल्लेबाजों के पास कोई 
    जवाब नहीं।

    A 2-day Test?? #IndvBan #PinkBallTest
    5:15 PM · Nov 23, 2019 from New Delhi, IndiaTwitter for iPhone

    बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा: एक बार इशांत का जादू चला। कप्तान मोमिनुल हक दूसरी पारी में भी बिना खाता खोले आउट। ऊपर पिच की गई पर मोमुनिल के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और विकेट के पीछे साहा ने इस कैच को लपकने में कोई गलती नहीं की। बांग्लादेश का स्कोर: 2.5 ओवर्स में 2/2, इमरुल कयेस (2), मोहम्मद मिथुन (0)


    05:11 PM, 23-NOV-2019
    बांग्लादेश की पहली पारी शुरू और पहले ही ओवर में इशांत ने दिया झटका। सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम को पगबाधा आउट करार दिया गया। रीव्यू भी उनके पक्ष में नहीं गया।
    बांग्लादेश का स्कोर: 1 ओवर्स में 0/1, इमरुल कयेस (0), मोमिनुल हक (0)


    05:06 PM, 23-NOV-2019

    Here's the declaration A Kohli special gives India a lead of 241 Bangladesh will have to face around 45 overs today es.pn/2019INDBANTest2 | #INDvBAN
    04:59 PM, 23-NOV-2019
    भारतीय कप्तान विराट कोहली ने घोषित की पहली पारी। वैसे यह दिलचस्प है। भारत ने 90वें ओवर में 347-9 के बीच में पारी खत्म करने की घोषणा की। इसका मतलब है कि उनके पास 241 रन की लीड है। आज भी 44 ओवर बाकी हैं और गुलाबी गेंद फ्लडलाइट्स के नीचे जबरदस्त कांटा बदल रही है। बांग्लादेशी गेंदबाजों का असल इम्तिहान लेने के लिए भारतीय पेसर्स तैयार


    04:45 PM, 23-NOV-2019

    भारत का नौवां विकेट गिरा: इशांत शर्मा को अल अमीन ने विकेट के ठीक सामने फंसाया। अंपायर को अपनी उंगली उठाने में कोई संकोच नहीं हुआ। डीआरएस भी भारत के पक्ष में नहीं गया। भारत का स्कोर: 88 ओवर्स में 331/9, ऋधिमान साहा (16) और मोहम्मद शमी (0)


    04:37 PM, 23-NOV-2019
    भारत को लगातार झटके। उमेश यादव बिना खाता खोले आउट। अगले ही ओवर में बड़ा शॉट लगाने की फिराक में अबू जायेद का दूसरा शिकार हुए उमेश यादव। विकेटकीपर शादमान इस्लाम ने लपका।




    Image
    Image27.

    04:33 PM, 23-NOV-2019
    विराट कोहली के बाद अश्विन भी आउट। 86वें ओवर में अल-अमीन ने रविचंद्रन को पगबाधा आउट किया। अंपायर के फैसले के खिलाफ भारत ने रीव्यू लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने फैसला बरकरार रखने का निर्णय सुनाया। अश्विन ने 21 गेंदों में 09 रन बनाए। भारत का स्कोर: 86 ओवर्स में 329/7, उमेश यादव (0), ऋधिमान साहा (14)


    04:05 PM, 23-NOV-2019

    आउट: 80वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली पवेलियन लौटे। इबादत हुसैन की गेंद को विराट कोहली डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से खेलना चाहते थे, गेंद सीमा रेखा पार नहीं कर पाई और हवा में छलांग लगाकर तायजुल इस्लाम ने बेहतरीन कैच लपका। कोहली ने 136 रन बनाए। भारत का स्कोर: 80.3 ओवर्स में 309/6, अश्विन (0), ऋधिमान साहा (13)


    03:46 PM, 23-NOV-2019
    आउट: लंच के ठीक बाद जडेजा ने अपना विकेट फेंका। अबू जायेद की अंदर आती गेंद उनका ऑफ स्टंप उखाड़ ले गई। जडेजा ने 12 रन बनाए। भारत का स्कोर: 76.2 ओवर्स में 289/5, विराट कोहली (130), ऋधिमान साहा (0)


    03:03 PM, 23-NOV-2019
    लंच तक का खेल खत्म...शुरुआती दो सत्रों में भारतीय टीम पूरी तरह हावी साबित हो रही है। इस ओवर में एक रन लेते हुए कोहली ने भारत को 289/4 तक पहुंचाया।


    02:56 PM, 23-NOV-2019
    भारतीय बल्लेबाजों के आगे बांग्लादेशी गेंदबाज पस्त नजर आ रहे हैं। मेहमान टीम की हर रणनीति फेल साबित होती हुई। भारत का स्कोर: 74 ओवर्स में 281/4, विराट कोहली (124), रवींद्र जडेजा (10)


    02:46 PM, 23-NOV-2019
    विराट कोहली ने की चौके की बरसात। 71वें ओवर की शुरुआती चार गेंदों में लगातार चार चौके। अबू जायेद के इस ओवर से भारत को मिले 19 रन। भारत का स्कोर: 71 ओवर्स में 279/4, विराट कोहली (123), रवींद्र जडेजा (9)


    02:20 PM, 23-NOV-2019
    विराट कोहली ने ठोका टेस्ट करियर का 27वां शतक। गुलाबी गेंद से सैकड़ा जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने कोहली। भारत का स्कोर: 67.3 ओवर्स में 255/4, विराट कोहली (100)  रवींद्र जडेजा (07)। लीड अब 149 रन की हो चुकी है।
     
    The #RunMachine at it again
    👏
    💪

    brings up his 27th Test
    💯
    #PinkBallTest #INDvBAN
    2:27 PM · Nov 23, 2019Twitter Web App
    02:00 PM, 23-NOV-2019
    अजिंक्य रहाणे आउट...69 गेंदों में 51 रन बनाकर पारी का अंत। यह इस डे-नाइट टेस्ट मैच में किसी स्पिनर को मिला पहला विकेट। ताईजुल इस्लाम की गेंद को कट करने के प्रयास में बल्ले का ऊपरी किनारा लगा जिसे लपकने में इबादत हुसैन ने कोई गलती नहीं की। भारत का स्कोर: 61 ओवर्स में 236/4, विराट कोहली (89), रवींद्र जडेजा (0)। लीड अब 130 रन की हो चुकी है।


    01:52 PM, 23-NOV-2019
    अजिंक्य रहाणे की 22वीं फिफ्टी...59.3 ओवर में एक रन चुराते हुए रहाणे ने यह मुकाम हासिल किया। यह अजिक्य का लगातार पांचवां अर्धशतक। भारत का स्कोर: 60 ओवर्स में 225/3, विराट कोहली (83), अजिंक्य रहाणे (50)


    01:40 PM, 23-NOV-2019
    नई गेंद से बांग्लादेशी गेंदबाज कोई कमाल दिखाने से अबतक विफल। लीड अब 104 रन की हो चुकी है। भारत का स्कोर

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad