• Breaking News

    LIVE:शिवसेना अपने धुर विरोधी NCP और कोंग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना सकती है

    We News 24 Hindi »मुंबई,महाराष्ट्र

    मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी के बीच सरकार गठन को लेकर बात बनती दिख रही है. सोमवार के घटनाक्रम ने इस संभावना को और मजबूत किया है. शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. सावंत ने खुद ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी. 

    इसके बाद एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस में बेठकों का दौर चला. सूत्रों का कहना है कि शिवसेना सोमवार को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. नई सरकार में उसकी सहयोगी होगी एनसीपी.  सूत्रों के मुताबिक शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शिवसेना के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. एनसीपी नेता अजीत पवार को डिप्टी सीएम का पद मिल सकता है. इस सरकार को समर्थन करने के एवज में कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष का पद दिया जा सकता है.


    11 नवम्बर 2019, 13:41 बजे
    बीजेपी चुनाव से पहले किए गए अपने वादे से पीछे हट गई. मेरे लिए नैतिक रूप से यह सही नहीं था कि मैं केंद्रीय मंत्रीमंडल में बना रहा हूं. इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया: अरविंद सावंत, शिवसेना सांसद

    11 नवम्बर 2019, 13:30 बजे
    महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर एनसीपी चीफ शरद पवार और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के बीच बैठक जारी है.

    Mumbai: Meeting between Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray and NCP Chief Sharad Pawar underway.

    11 नवम्बर 2019, 13:11 बजे


    महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर एनसीपी कोर ग्रप की बैठक के बाद नवाब मलिक ने कहा, हम कांग्रेस के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. हमने साथ चुनाव लड़ा और जो भी फैसला होगा दोनों साथ मिलकर करेंगे. 
    Nawab Malik, NCP after party's core group meeting on govt formation in Maharashtra: We are waiting for Congress to take a decision. We fought elections together and whatever will be decided, it will be decided together.

    11 नवम्बर 2019, 13:10 बजे
    कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हमने महाराष्ट्र के नेताओं को चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया है. शाम चार बजे बैठक होगी.
    Congress leader Mallikarjun Kharge after party's Working Committee meeting ends: We have called our Maharashtra leaders to Delhi for further discussions, the meeting will be at 4 pm.
    11 नवम्बर 2019, 11:49 बजे
    उद्धव ठाकरे ने मतोश्री में बुलाई शिवसेना नेताओं की बैठक. संजय राउत, आदित्य ठाकरे, एकनाथ शिंदे होंगे बैठक में शामिल. 

    11 नवम्बर 2019, 11:05 बजे
    मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर पहुंचे. 
    Maharashtra: Shiv Sena leader Sanjay Raut arrives at party chief Uddhav Thackeray's residence in Mumbai.


    11 नवम्बर 2019, 10:22 बजे
    शिवसेना NCP के साथ मिलकर सरकार बनाती है तो बीजेपी BMC में शिवसेना को दिया अपना समर्थन वापस ले सकती है: सूत्र 

    11 नवम्बर 2019, 09:57 बजे
    शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'BJP को विपक्ष में बैठना मंजूर लेकिन वादा निभाना नहीं' 

    11 नवम्बर 2019, 09:52 बजे
    शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र के हालात के लिए हम जिम्मेदार नहीं, बीजेपी ने राज्य की जनता का अपमान किया है.

    11 नवम्बर 2019, 09:29 बजे
    एनसीपी चीफ शरद पवार और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के बीच फोन पर बातचीत हुई है. दोनों नेताओं ने महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन पर चर्चा की : सूत्र

    11 नवम्बर 2019, 09:19 बजे
    दिल्ली में सोनिया गांधी के निवास पर महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात को लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी 
    Congress has called a Congress Working Committee (CWC) meeting today at Congress interim President Sonia Gandhi's residence in Delhi, over the political situation in Maharashtra.

    11 नवम्बर 2019, 09:15 बजे
    मुंबई में देवेंद्र फडणवीस के घर पर आज होगी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक. 
    Maharashtra: BJP core group meeting to be held today at the residence of Devendra Fadnavis in Mumbai.

    11 नवम्बर 2019, 09:13 बजे
    शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने दिया मोदी कैबिनेट से इस्तीफा. ट्वीट कर दी फैसले की जानकारी.
    Union Minister of Heavy Industries and Public Enterprises & Shiv Sena MP Arvind Sawant: I am resigning from my ministerial post.


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad