• Breaking News

    सीतामढ़ी ओडीएफ जिले के नया टोला के एक भी घर में शौचालय नहीं ,देखे विधि वयवस्था की वीडियो

    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी,बिहार
    एडिटर एंड चीफ दीपक कुमार व्याहुत

    सीतामढ़ी : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का हाल बेहाल है।नगर परिषद में वार्ड स्तर पर काम  तो हो रहे हैं लेकिन जमीनी सच्चाई यह है कि सीतामढ़ी में वार्ड  वासियों को इस योजना का समुचित लाभ मिलना मुश्किल दिख रहा है। कई वार्ड  में सही  बिजली  पानी और नाली जैसी मुलभुत व्यवस्था भी नहीं है |  कहने को तो लोग  शहर में रहते है पर नगर परिषद और बिजली विभाग के उदासीनता के कारण शहर वासियों अंधरे और गंदगी के बिच नारकीय जीवन गुजारने पड़ रहा है  |

    ऐसा ही एक वार्ड है सीतामढ़ी नगर परिषद के वार्ड नंबर 21 में स्थित नया टोला जिसमे लोग सन 1972 से रहते है | इस नया टोला में तक़रीबन 3500 से 4000 लोगो की आबादी है और लगभग 600 सौ घर है आपको जानकर हैरानी होगी की इस घनी आबादी वाली बस्ती के एक भी घर में  शौचालय नही है |

    VIDEO

    आपको बताते चले सीतामढ़ी जिला बिहार का पहला  ODF जिला घोषित हुआ था डीएम डॉ. रंजीत कुमार सिंह के कार्यकाल मेंऔर अखबारों में और न्यूज में ये खबर सुर्खियों में छाया रहा | इसके वावजूद भी इन लोगो को अभी तक शौचालय की सुविधा नहीं मिल पाया |

    ये भी पढ़े :जम्मू एवं कश्मीर में पांच अगस्त के बाद पुलिस की गोलीबारी में किसी नागरिक की मौत नहीं ,गृहमंत्री अमित शाह

    तो क्या ODF सिर्फ कागजो में घोषित किया गया वाहवाही लुटने के के लिए जब शहर के अन्दर के ये हॉल है तो जिले के दूर दराज गाँव में क्या हाल होगा क्या ये जाँच का विषय नहीं है ?

     इतना ही नहीं इस बस्ती में नाला साफ सफाई के लिए नगर परिषद् द्वारा सफाई कर्मचारी भी नही भेजा जाता है जिसके कारण लोगो को गंदगी और बदबू के बिच रहना पड़ता है | 

    ये तो रही नगर परिषद् कार्य व्यवस्था तो बिजली विभाग भी कम नहीं है यंहा के लोगो के द्वारा   बार-बार बिजली विभाग आवेदन देने के बाद भी बिजली का खम्बा अभी तक  नहीं लग पाया इसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक भी जा चूका है उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं |

     बस्ती के कुछ लोग इधर उधर से बिजली के तार खिंच कर अपने घरो तक लेकर आये और बांकी लोग अंधरे में रहते है अब तो मिटटी का तेल भी नहीं मिलता है लोग मोमबती के सहारे जीवन गुजार रहे है बच्चो अँधेरे के कारण पढ भी नहीं पाते है | 

    ये भी पढ़े :BREAKING NEWS:पटना फतुहा में बोलेरो मोटरसाइकिल के टक्कर में दो युवक की मौत

     इस समस्या को लेकर  वार्ड 21 के वार्ड परिषद संजू गुप्ता ने कार्यपालक पदाधिकार और जिलाधिकारी मुख्यमंत्री तक इसके लिए लिखित शिकायत कर चुके है पर समस्या का कोई समधान नहीं हो सका | आगे की दास्तान  स्थनीय लोगो से ही सुने देखे वीडियो 

    काजल कुमारी द्वारा किया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad