• Breaking News

    सीतामढ़ी शहर बना कूड़े और कचरे का शहर,देखे वीडियो


    We News24 Hindi »सीतामढ़ी,बिहार
    ब्यूरो संवाददाता असफाक खान की रिपोर्ट

    सीतामढ़ी : दीपावली और छठ पर्व के महान मौके पर भी नहीं हुयी  सीतामढ़ी शहर की सफाई  अभी तक शहर में गंदगी का ढेर लगा हुआ है | छठ श्रद्धालु कचरा और रोड पर नाली का बहते पानी के बिच छठ पर्व मनाने को हुए मजबूर सीतामढ़ी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा के खुल रहे है पोल |

    ये भी पढ़े :दिल्ली पुलिस के पुलिस मुख्यालय के सामने अपनी रक्षा को लेकर घरना प्रदर्शन किया


    नगर परिषद का दावा है की हर रोज शहर में झाड़ू लगती है है और कचरा उठाया जाता है पर कार्यपालक पदाधिकारी  के दावे में कितनी सच्चाई है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है शहर में हर तरफ कचरे की ढ़ेर ही नजर आ रहा है |नगर परिषद के पुराने कार्यालय गेट पर भी कूड़ा-कचरा का ढेर लगा हुआ है|

     ये भी पढ़े :गाजियाबाद पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन बदमाश किया गिरफ्तार

    ये भी पढ़े :उत्तर प्रदेश पीएफ घोटाले में पूर्व एमडी एपी मिश्रा गिरफ्तार

    इसी प्रकार शहर के मुख्य स्थानों पर भी यही नजारा देखने को मिलेगा ये नजारा आपको बस स्टेंड ,रेलवे स्टेशन,शिव नरायण धर्मशाला ,महावीर स्थान,कोट बाजार, थाना रोड, सिनेमा रोड, डुमरा रोड, अस्पताल रोड, गुदरी रोड, बासुश्री चौक व जानकी स्थान समेत पूरे शहर में देखने को मिलेगा | 


    कोमल कुमारी द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad