• Breaking News

    सीतामढ़ी बाल दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस ने चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया

    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी,बिहार
    पवन साह के साथ असफाक खान की रिपोर्ट

    सीतामढ़ी: आज दिनांक 14/11/2019 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस (बाल दिवस) के अवसर पर सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस द्वारा मेहसौल गांव स्थित होली चाइल्ड इंग्लिश स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को युवा कांग्रेस द्वारा पाठ्य सामग्री एवं सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।

    ये भी पढ़े :वैशाली:बाल दिवस के अवसर पर,बच्चों को पठन पाठन सामग्री वितरण किया गया



    चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 4 के मो. बिलाल ने राम मंदिर की पेंटिंग बनाकर आपसी भाईचारा की अद्भुत मिसाल पेश की। बिलाल को उनकी अद्भुत और आकर्षक पेंटिंग के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा अलीजा अरमान, शाहीन परवीन, फलक हयात, सबिया परवीन, रुखसार परवीन, मो. शम्स, मो. रेहान, नौरीन ज़फर, आशिया परवीन, इरशाद अंजुम, आलिया परवीन, नुजहत फ़ातिमा, शगुफ्ता परवीन, रिफत परवीन आदि को विभिन्न वर्ग श्रेणी में पुरस्कृत किया गया।

    इस मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू को बच्चों के प्रति काफी प्रेम व लगाव था। पंडित नेहरू ने लोकतांत्रिक समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता की वकालत की और 1951 में अपनी पहली पंचवर्षीय योजनाओं के कार्यान्वयन के साथ भारत के औद्योगीकरण की शुरुआत की, जिसने कृषि उत्पादन बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया। जवाहर लाल नेहरू ही थे जिन्होंने भिलाई, राउरकेला और बोकारो जैसे देश के सबसे बड़ी स्टील प्लांट स्थापित किए। इतना ही नहीं आईआईएससी और आईआईटी जैसे कई बड़े शैक्षिक संस्थान भी स्थापित किए।

    ये भी पढ़े :दिल्ली और NCR की हालत दोनों दिन बद से बद्दतर होती जा रही ,जहरीली हवा में साँस लेना भी मुश्किल



    चित्रकला प्रतियोगिता को सफल बनाने में अफ़रोज़ आलम, रंजीत कुमार, सेराज अहमद, होली चाइल्ड इंग्लिश स्कूल के निदेशक सिफत हबीबी, मो. निज़ामुद्दीन, रहमत अली, सुधीर कुमार, दरख्शां अंजुम, कुलसुम परवीन , चान्दनी खातून, महेश कुमार, गज़ाला परवीन, मो.आमिर आदि ने अहम भूमिका निभाई।

    कोमल कुमारी द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad