• Breaking News

    किसी गरीब का जमीन नहीं जाने देंगे और नाही मकान टूटने देंगे

    We News 24 Hindi »पटना,मनेर 

    पटना : मनेर जल जीवन हरियाली योजना के तहत महिनांवा में स्थित पोखड़े अर्थात तालाब के किनारे बने 70 मकानों को तोड़ने के लिए जो आदेश निर्गत किया गया उसके विरोध में ग्रामीणों ने अपने स्थानीय विधायक भाई वीरेन्द्र को घेर अपनी समस्या को रखा। सरकार पर भेद भाव का आरोप लगाते हुए मदद की गुहार लगाई।

     इस दौरान लोगों ने यह कहा कि हम जान दे देंगे पर किसी कीमत पर अपनी जमीन नहीं देंगे।इसपर स्थानीय विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा कि हम ऐसी स्थिति नहीं आने देँगे। किसी गरीब का जमीन नहीं जाने देंगे और नाही मकान टूटने देंगे। '

    सरकार का ऐसा प्रावधान है कि हर गरीब को तीन डिसमिल जमीन देंगे और यहां दलित पिछड़ा अति पिछड़ा सभी वर्ग के लोगों की जमीन है। उनपर नोटिस किया गया है। और जो भूमिहीन है उसका जमीन कैसे खाली होगा। इसके लिए हम सदन के भीतर और बाहर आवाज़ उठाएंगे। जरूरत पड़ी तो सड़क पर भी आंदोलन के लिए उतरेंगे। इतना से भी यदि बात नहीं बनी तो ग्रामीणों से पहले हम अपनी जान दे देंगे पर जमीन नही जाने देंगे।

    बिहटा से वशिष्ट कुमार

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad