• Breaking News

    रीगा प्रखंड के सिराही पंचायत में गैस एजेंसी का हुआ शुभारंभ

    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी,बिहार
    संवाददाता पवन साह  की रिपोर्ट 

    सीतामढ़ी: रीगा प्रखंड के सिराही पंचायत में M/S सिराही इंडेन ग्रामीण वितरक (इंडियन आॅयल कार्पोरेशन) गैस एजेंसी का हुआ शुभारंभ संत श्री रघुनन्दन दास जी महाराज ने स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी में फीता काट कर उद्घाटन किया |

    उन्होंने कहा कि गैस एजेंसी खुलने से स्थानीय ग्रामीणों में खुशी का माहौल है विकास के पथ पर सिराही गांव एक कदम और अग्रसर हो गया पूर्व मुखिया विजय यादव ने कहा कि यह एजेंसी खुलने से स्थानीय लोगों को काफी सहुलियत होगा अब गैस के लिए लोगों को गांव से बाहर नहीं जाना पड़ेगा साथ हीं नजदीक के गांव मठवा,रामपुर, खरसान,पकड़ी,बसतपुर, मेहसिया, दोहरा, शहबाजपुर के ग्रामीणों को अब आसानी से गैस उपलब्ध हो पाएगा। अनिल जी ने गैस एजेंसी खोलने के लिए इस जगह का चयन किया इसके लिए समस्त ग्रामवासियों के तरफ से हम इनको एवं इंडियन ऑयल को आभार व्यक्त करते हैं सहृदय धन्यवाद देते हैं।

    ये भी पढ़े :पटना :चाकू की नोंक पर किया गया सामूहिक दुष्कर्म का राज परत-दर-परत खुले

     एजेंसी के प्रोपराइटर पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने आए सभी अतिथियों का स्वागत किया मौके पर इंडियन आॅयल के फिल्ड आॅफिसर अमित विश्वकर्मा एवं जिले के गैस एजेंसी संचालक लक्ष्मी राय, बड़े साह, संदीप सिंह,अरुण साह एवं अखिलेश सिंह अग्नेय कुमार विकेश पूर्वे प्रिन्स तिवारी संजीव नायक नरेन्द्र सिंह रामेश्वर पूर्वे डॉ प्रतिमा आनंद समेत वेटरन्स इंडिया सीतामढी़ के सदस्यगण एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

    कुन्दन कुमार द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad