• Breaking News

    फर्जी आई0 ए 0 एस 0(I.A.S)सह बैंक संचालक पद का रोब जमा कर अवैध वसूली में रंगे हाथ गिरफ्तार।

    We News 24 Hindi »वैशाली,बिहार
    संवाददाता नागमणि  की रिपोर्ट 

    वैशाली :लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज कर्ताहां बुजुर्ग के ग्राम गरौना के वार्ड  नंबर  चार में गुरूवार की सुबह एक निजी बैंक के फर्जी संचालक बन कर करताहां बुजुर्ग ग्राम गरौना वार्ड नं चार में सैंकड़ों महिलाओं के बीच प्रधान मंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर अवैध वसूली करने पहुंचे।

     आस पासके लोगं  इसकी सूचना मिलते ही महिलाओं की भारी भीड़ जुट गयी।और श्रीमान ने सैकड़ों महिलाओं से आधार कार्ड व एक हजार रूपये प्रति महिला वसूली करने लगे।जहां कुछ बुद्धि जीवी लोगों ने जब इस बारे में जानकारी ली तो फर्जी संचालक ने बैग से आई0 ए0 एस0 का कार्ड निकाला और हेकरी दिखाते हुए कहा कि तुम लोग मुझे नहीं पहचानते हो मैं आई ए एस अधिकारी हूं और समाज सेवा के लिए लोन बांटता हूं।

    ऐसा सुन कर ग्रामीण कुछ देर के लिए सकते में आ गये।लेकिन कुछ लोगों ने इसकी सूचना लालगंज थाने को दी।थाने को सूचना मिलते देख फर्जी संचालक सह आई ए एस भागने लगे।जहां ग्रामीणों ने दो तीन घंटे बंधक बनाया।पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद फर्जी संचालक को पुलिस के हवाले कर दिया।

    लालगंज थाना पर उक्त को लाने के बाद प्रशासन ने  जांच पड़ताल शुरू की तो बैग से बैंक संबंधित कुछ दस्तावेज आई0 ए0 एस0 का पहचान पत्र,पैन कार्ड,आधार कार्ड,खाली लिफाफे इत्यादि बरामद हुए।दस्तावेज के अनुसार आधार कार्ड पर रामा कांत झा पिता - राम बालक झा,झम्मन गंज, जंदाहा ,वैशाली के मूल निवासी के रूप में हुई।

    गौतम कुमार द्वारा किया गया पोस्ट

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad