• Breaking News

    तेजस्वी यादव को बिहार पुलिस की चेतावनी, ADG बोले- बंद के दौरान उपद्रव किया तो बख्शे नहीं जाएंगे

    We News 24 Hindi »पटना,बिहार

     संवाददाता नागमणि की रिपोर्ट 

    पटना: आरजेडी के आज  होने वाले बिहार बंद को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय सख्त हो गया है। बिहार पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर बंद के दौरान उपद्रव किया तो बख्शे नहीं जाएंगे।

    इससे पहले सीएए को लेकर आरजेडी द्वारा आयोजित बिहार बंद को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर बंद के दौरान पुलिस ने लाठी भांजी तो इसका अंजाम बुरा होगा। इस बयान के बाद पुलिस मुख्यालय और सख्त हो गया है।

    ये भी पढ़े :खैनी के खेत में खैनी कि बर्बादी को देख कर अवाक रह गए

    बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने तेजस्वी यादव से साफ कहा कि अगर किसी ने बंद के दौरान कहीं भी उपद्रव फैलाने या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

    ये भी पढ़े :हीरो डॉ. बीसी रॉय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता टाई ब्रेकर से असम को हरा तमिलनाडु फाइनल में

    बता दें कि गुरुवार को बिहार बंद के दौरान जाप के कार्यकर्ताओं ने पटना से लेकर बिहार के दूसरे जिलों में जमकर उत्पात मचाया था। इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई थी। कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था। इसको लेकर पुलिस ने कई प्रदर्शकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कई उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गई है।


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad