• Breaking News

    सीतामढ़ी में निकाला गया नागरिकता संशोधन बिल के विरुद्ध आक्रोश मार्च


    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी,बिहार

     संवाददाता रौशन कुमार साह की रिपोर्ट 

    सीतामढ़ी :में नागरिकता संशोधन बिल के विरुद्ध मेहशोल चौक कारगिल चौक राजोपट्टी निकाला गया आक्रोश मार्च। वही यह मार्च RJD ने  निकाला गया।वही आक्रोश मार्च में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे, लोगों का ताता लगा हुआ था।

    ये भी पढ़े :CAA और NRC के विरोध में आज फिर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन जारी मोदी और साहा का पुतला फूंका

    वही यह मार्च में आए हुए लोगो ने CAB/NRC बिल के खिलाफ आवाज उठाते हुए, मोदी सरकार अमित शाह मुर्दाबाद, नीतीश कुमार होश में आओ। सरकार से इस बिल वापस लेने की मांग की,और इस बिल को मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बताया। वहीं  आये हुए गांव गांव के ग्रामीणों ने कहा जब तक सरकार CAB बिल को वापस नही लेगी जब तक जगह जगह मौन आक्रोष मार्च निकालेंगे।



    ये भी पढ़े :तेजस्वी यादव को बिहार पुलिस की चेतावनी, ADG बोले- बंद के दौरान उपद्रव किया तो बख्शे नहीं जाएंगे

    CAB  NRC बिल के खिलाफ जुलूस में शामिल सीतामढ़ी के लोक प्रिय विधायक सुनील कुशवाहा जी पूर्व सांसद डा अर्जुन राय जी सीताराम यादव जी कांग्रेस नेता परवेज़ आलम शिवहर कांग्रेस अध्यक्ष मो असद जी के साथ सीतामढ़ी विधान सभा युवा कांग्रेस के टीम के साथ शामिल

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad