• Breaking News

    ,VIDEOनागरिकता कानून का विरोध / बिहार में राजद ने बंद बुलाया

    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी,बिहार

     संवाददाता अशफाक खान की रिपोर्ट

    सीतामढ़ी :नागरिकता संशोधन कानून एवं राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने शनिवार को बिहार बंद किया है। सुबह से ही बंद का असर दिखने लगा है। महागठबंधन के सहयोगी दलों एवं वाम दलों ने भी आरजेडी के बंद का समर्थन किया है। बंद के दौरान उपद्रव की आशंका को देखते हुए प्रशासन की ओर से भी पूरी तैयारी की गई है।

    ये भी पढ़े :CAA और NRC के विरोध में पटना-हाजीपुर में आगजनी ,उत्तर प्रदेश में हिंसा,जाने कहां क्या है हालात

    इसके पहले बंद की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को आरजेडी की ओर से राजधानी पटना समेत सभी जिलों, प्रखंडों एवं कस्बों में मशाल जुलूस निकाले गये। बंद को लेकर आरजेडी नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर उसने आरजेडी समर्थकों को नुकसान पहुंचाया तो अंजाम बुरा होगा। लेकिन बंद के दौरान आरजेडी कार्यकर्ता ही जगह-जगह हिंसा पर उतर आए हैं।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad