• Breaking News

    BPSSC:दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के 276 उम्मीदवार का आवेदन किया गया रद्द ,देखे लिस्ट

    We News 24 Hindi » पटना,बिहार 
    राज्य/पटना/ ब्यूरो संवाददाता राजकुमार 

    पटना : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने जांच के उपरांत दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के लिए आवेदन करने वाले 276उम्मीदवार का आवेदन को रद्द कर दिया . 

    ये भी पढ़े-DELHI:प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के छात्रों और शिक्षकों से कर रहे है परीक्षा पर चर्चा

    प्राप्त जानकारी के अनुसार  इन उम्मीदवार का आवेदन इसलिए  रद्द किया गया है  इन लोगो ने एक से ज्यादा पद के लिए आवेदन किया था, जांच करने के  के बाद 276 अभ्यर्थियों की पहचान की गई थी, जिसके बाद यह कार्यवाई की गई है. BPSSC ने इसकी सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. 

    ये भी पढ़े-DELHI:आज बीजेपी को मिल सकता है नया राष्ट्रिय अध्यक्ष,जेपी नड्डा को मिल सकता है अध्यक्ष पद

    आपको बताते चल कि BPSSC ने दारोगा, सार्जेंट और सहायक अधीक्षक के कई पदों के लिए विज्ञापन निकाला था, जिसमें यह साफ कर दिया गया था कि एक कैंडिडेट एक पद के लिए ही अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन 276 कैंडिडेट ने विज्ञापन की शर्तों का उल्लंघन करते हुए एक से ज्यादा पद के लिए अप्लाई कर दिया था, जिसके बाद BPSSC ने यह कार्यवाई की है. 22 दिसम्बर 2019 को इसके लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा हुई है. 


    1.        आर्यन कुमार द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad