• Breaking News

    Delhi Assembly Election 2020: घर से निकले अरविन्द केजरीवाल, थोड़ी देर में करेंगे नामांकन


    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 

    NCR/दिल्ली / ब्यूरो संवाददाता आरती गुप्ता 

    नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार (20 जनवरी) को बतौर आम आदमी पार्टी (AAP) उम्मीदवार नई दिल्ली सीट से दाखिल करेंगे। वह सुबह 10 बजे मंदिर मार्ग स्थित वाल्मीकि मंदिर से नामांकन के लिए जामनगर हाउस नई दिल्ली जाएंगे।

    ये भी पढ़े-DELHI:प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के छात्रों और शिक्षकों से कर रहे है परीक्षा पर चर्चा

    आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पहले मंदिर मार्ग से कनॉट प्लेस आउटर सर्कल होते हुए रोड शो निकालेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इसकी जानकारी खुद ट्विटर के माध्यम से दी है। साथ ही उन्होंने लिखा, 'कल मैं अपना नामांकन दाखिल करने जाऊंगा। अगर आप अपना आशीर्वाद और शुभ कामनाएं देने



    आएंगे तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा।'

    केजरीवाल का परिवार भी उनके चुनाव प्रचार की कमान संभाल चुका है। उनकी पत्नी सुनीता और बेटी हर्षिता घर-घर जाकर प्रचार कर रही हैं। हर्षिता ने दिल्ली आईआईटी से पढ़ाई की है। उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए पांच महीने की छुट्टी ले रखी है।

    ये भी पढ़े-DELHI:आज बीजेपी को मिल सकता है नया राष्ट्रिय अध्यक्ष,जेपी नड्डा को मिल सकता है अध्यक्ष पद


    इससे पहले पटपटगंज विधानसभा सीट से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नामांकन दाखिल कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल के नॉमिनेशन में वो भी शामिल होंगे। उनके अलावा पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता रोड-शो के दौरान साथ रहेंगे।        

      
    1.        अंजुम खान द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad