• Breaking News

    NEW DELHI:कोहरे और ठंड ने लगाई ट्रेनों की रफ़्तार पर ब्रेक ,दर्जनों ट्रेन 6 घंटे तक लेट

    We News 24 Hindi »नई दिल्ली
     संवाददाता खुशबू सिंह      
    दिल्ली :आने वाली इक्कीस ट्रेनें विलंब से चल रही है। रेलवे के मुताबिक कोहरे और ठंड की वजह से ट्रेनें एक से सवा छह घंटे तक लेट हैं। इनमें आनंद विहार, कानपुर, इलाहाबाद, हजरत निजामुद्दीन, सरायरोहिल्ला, पटना, रांची, नई दिल्ली, गोरखपुर, रांची, कोलकाता, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, जयपुर समेत उत्तर भारत के कई बड़े स्टेशनों और जंक्शनों से चलने या गुजरने वाली ट्रेनें भी हैं। 



    ये भी पढ़े -DELHI NCR:नोएडा के ईएसआईसी अस्पताल में लगी आग

    मालदा-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस सबसे अधिक 6.15 घंटे विलंब से दिल्ली पहुंच रही है। जबकि गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस और अवध-असम एक्सप्रेस एक-एक घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं।

    ये भी पढ़े -SIMDEGA:देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार



    अन्य रेल गाड़ियों में कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस सवा दो घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चार घंटे, डिब्रुगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 4.30 घंटे, भुनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस तीन घन्टे, हावड़ा-नई दिल्ली पूवार् एक्सप्रेस तीन घंटे और भागलपुर-आनन्द विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad