• Breaking News

    DELHI:सोने के दाम में सोमवार को भी जबरदस्त गिरावट

    We News 24 Hindi »नई दिल्ली
    संवाददाता विवेक श्रीवास्तव 

    नई दिल्ली:पीटीआइ। सोने के दाम में सोमवार को भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। HDFC Securities के मुताबिक वैश्विक स्तर पर भारी बिकवाली एवं रुपये के मजबूत होने से सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 236 रुपये की गिरावट के साथ 40,432 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया। पिछले सत्र में सोना 40,668 रुपया प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।


     दिल्ली में चांदी की कीमत में भी 376 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। शहर में चांदी सप्ताह के पहले सत्र में 47,635 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में चांदी 48,011 प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी। 

    ये भी पढ़े -DELHI:विपक्ष की बैठक में सोनिया गांधी का बड़ा हमला, कहा- प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने लोगों को किया गुमराह

    HDFC Securities में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने बताया, ''भारी बिकवाली एवं मजबूत रुपये की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव सोमवार को प्रति दस ग्राम 236 रुपये गिर गया। दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले हाजिर रुपया 13 पैसा मजबूत हो गया।''

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad