• Breaking News

    KATIHAR: के बलरामपुर प्रखंड के स्कुल का का हेड मास्टर कर रहा था मध्यान्ह भोजन का चावल की चोरी

    We News 24 Hindi »कटिहार,बिहार
     संवाददाता जगरनाथ दास कि रिपोर्ट

    कटिहार : बलरामपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत के मोहदीपुर गांव में स्कूल के चावल चोरी से गांव में सनसनी फैल गई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहदीपुर में कल शुक्रवार को स्कूल छुट्टी होने के बाद हेड मास्टर सुफल रविदास बगल के एक ऑटो वाले को बुलाया और बोला की ऑटो में चावल का बोरी भरो, ऑटो वाला तोपू दास ने भरने से इंकार कर दिया,फिर दोनों मे तूतू मै मै हो गया, इतने में गाँव वालों की नजर पड़ी और सभी लोग जमा हो गए, इतने में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई, और हेडमास्टर की सारी पोल खोल दी |

    ये भी पढ़े -NEW DELHI:POK को लेकर सेना प्रमुख ने दिया बड़ा बयान,आदेश मिला तो करेंगे उचित कार्रवाई

    ग्रामीण, अभिभावक, सचिव आदि  सभी ने कहा कि इससे पहले भी कई बार चावल चोरी किया गया है मगर हमलोग कुछ बोलते हैं तो स्कूल के अध्यक्ष आरिफ औरहेड मास्टर सुफल रविदास कहते हैं कि जो करना है करलो जहां शिकायत करना है करलो हमारा कुछ भी नहीं होगा, इतना ही नहीं छात्रो ने कहा कि \छात्रवृत्ति का राशि, पोशाक का राशि कुछ भी नहीं देता  नाहीं पढ़ाई होती है |

    ये भी पढ़े -UTTAR PRADESH:बरेली पाक्सो विशेष अदालत ने दुष्कर्म मामले में दो दरिंदों को सुनाई फांसी की सजा

    अभिभावक कुछ बोलते हैं तो उन्हे डांट कर भगा दिया जाता है, वही स्कूल की सचिव ने कहा कि कोई भी काम होता है मुझसे जबर्दस्ती साइन करवा लेते हैं, नहीं करने पर धमकी देते हैं, फिलहाल 15 दिन से मध्यान्ह भोजन नहीं बना है, स्कूल का  हालात बिल्कुल दयनीय है, स्थानीय लोग कहते हैं सरकार हमारे लिए बहुत कुछ करते हैं मगर जमीन पर आते आते ये लोग सब खा जाते हैं, बच्चों को कुछ भी नहीं मिलता है, कल शाम को पुलिस ने हेड मास्टर का बाइक को जब्त कर लिया है, फिलहाल हेडमास्टर स्कूल से फरार है, सभी लोगों की मांग है कि ऐसे सरकारी माल चोरी करने वाले पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए स्थानीय लोग उचित कार्रवाई की मांग।

    अनिकेत शर्मा द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad