• Breaking News

    MUZAFFARPUR:मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में किसी लड़की की हत्या नहीं हुई,जांच में मिले कंकाल आश्रय गृह की लड़कियों के नहीं

    We News 24 Hindi »नई दिल्ली
     संवाददाता गौरव श्रीवास्तव    

    नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में किसी लड़की की हत्या नहीं हुई, साथ ही जांच में मिले कंकाल आश्रय गृह की लड़कियों के नहीं हैं। 


    एटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने जांच की स्थिति रिपोर्ट पेश करते हुए मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ को बताया कि मुजफ्फरपुर सहित 17 आश्रय गृहों के मामले में जांच पूरी कर ली गई है। 

    ये भी पढ़े -BAGDAD:ईरान ने इराक में अमेरिकी वायु सैनिक अड्डों पर किया मिसाइल हमले,80अमेरिकी सैनिक मारे गये

    सीबीआई ने कहा कि मुजफ्फरपुर आश्रय गृह में जिन बच्चों की हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया था, वे बाद में जिंदा मिले। जांच एजेंसी ने कहा कि मुजफ्फरपुर आश्रय गृह में बच्चों के बलात्कार, यौन उत्पीडऩ के आरोपों की जांच की गई और अदालतों में आरोपपत्र दायर किए गए हैं। 

    ये भी पढ़े -LUCKNOW:मामूली कहासुनी को लेकर वकील की हत्या,पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    शेल्टर होम मामले में अपराध के अन्य पहलुओं के संबंध में स्थिति रिपोर्ट में जिक्र किया गया है। पीठ ने स्थिति रिपोर्ट स्वीकार करते हुए जांच टीम के दो अधिकारियों को जांच कार्य से मुक्त करने का सीबीआई को निर्देश दिया।

    रौशनी कुमारी  द्वारा  किया गया पोस्ट 


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad