• Breaking News

    PATNA:11 हजार इमानी वाले "माँ विंध्यवासनी क्रिकेट टुर्नामेंट" यूवा राजद नेता सुनील यादव किया भव्य उद्घाटन

    We News 24 Hindi »पटना,बिहार
    संवाददाता वशिष्ठ कुमार  

    पटना: जिले के पालीगंज अनुमण्डल मुख्याल्य बाजार स्थित गाँधी खेल मैदान पर विगत कई वर्षो आयोजित  हो रहे पाँच दिवसीय चलने वाले  " माँ विंध्यवासनी क्रिकेट टुर्नामेंट का भव्य उद्घाटन पालीगंज विधानसभा के संघर्शशील समाजिक कार्यकर्ता युवा दिलों के धड़कन युवा राजद नेता सुनील यादव किया। 

     आज से पाँच दिवसीय चलने वाले माँ विंध्यवासनी क्रिकेट इस टुर्नामेंट का उद्घाटन करते सुनील यादव ने युवाओ और खिलाडियों  को सम्बोधित करते हुए कहा की आपलोग खूब खेले खूब आगे बढ़ो , खेलोगो कुदोगो  बनोगे नबाब,उन्होंने युवाओ प्रोत्साहित करते हुए कहा की  अब पहले वाली बात नही रही  खेलने से युवाओ की भविष्य बर्बाद नही होते, कोई भी खेल खेलों खूब खेला करो ताकि देश दुनियाँ में अपनी नाम रौशन कर सके। सचिन, विराट  और धोनी की तरह आप भी बन सकते है।आप सभी इससे अपना उज्ज्वल  भविष्य का निर्माण करे। 

    ये भी पढ़े -DELHI:मंगलवार सुबह जूते बनाने की एक फैक्टरी में लगी आग ,दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर

      इस मौके पर उद्घाटन मैच  डिहापाली और अकबरपुर के टीमो के बीच खेला गया। डिहपाली की टीम ने टॉस जीत कर पहले बलेबाजी करते 12 ओवर में 60 रन बनाते हुए अकबरपुर टीम को 61 रनो जीत का लक्ष्य दिया जिसको अकबरपुर की टीम बडे ही आसानी से 10 विकेट से जीत हासिल कर लिया।सलामी बलेबाज  विक्की कुमार ने 50 की शानदार पारी खेलकर आसानी जीत अपनी टीम को दिलवा दिया। इससे पहले अकबरपुर के गेँदवाज लवकुश कुमार ने  3 ओवर मे 13 रन देकर 5 विकेट लेकर डिहपाली की टीम कमर तोड़कर अपनी शानदार गेँदबाजी का प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीत लिया। उन्हें मैन ऑफ दी मैच पुरस्कार जगदम्बा गारमेंट की ओर से एक शानदार पुरस्कार टी शर्ट के रूप मे मेरे हाथों दिया गया। 

      यह टुर्नामेंट का आयोजन पालीगंज स्पोर्ट्स कल्ब  द्वारा किया जा रहा हैi इस टुर्नामेंट मे 16 टीम भाग ले रही।इसके फाइनल विजेता टीम को 11 हजार और उपविजेयता को 7 हजार नगद इनामी राशि के साथ एक एक ट्रॉफि आयोजकों द्वारा दिया जाएगा  ।इस मौके पर आयोजक कर्ता सह सदस्यों मे  बैजू प्रसाद ,अभय शर्मा, पालीगंज स्पोर्ट्स क्लब सभी सदस्यों के साथ सियारामपुर - भेड़ाहरिया पंचायत के  मुखिया राकेश दास, फ़ुदन यादव,समेत सैंक्डो की संख्या मे खेल प्रेमी, खिलाडियों की मौजूदगी रही।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad