• Breaking News

    BIHAR: पटना जिले के बिहटा में जिला शिक्षा पदाधिकारी का किया गया पुतला दहन

    We News 24 Hindi » पटना,बिहार 
    राज्य/पटना/बिहटा/ ब्यूरो संवाददाता वशिष्ठ कुमार 

    पटना: आज दिनांक 18 जनवरी 2020 को बिहटा प्रखंड स्थित बीआरसी राघोपुर में सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार के आदेश  से आक्रोशित होकर के उनका पुतला दहन किया ।

    ये भी पढ़े -PATNA:नौबतपुर,बाइक और टेम्पो कि टक्कर, बाइक सवार युवक की गई जान

    जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिनांक 14 जनवरी को पटना जिला के नव प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन फिक्सेशन को लेकर के एक आदेश पत्र जारी किया था और समझौता पांच बिंदुओं पर हुई थी। लिखित वार्ता हुई थी लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी को कुछ लोगों ने दिग्भ्रमित करके उस आदेश को निरस्त करवाया एवं वार्ता की महत्ता को कम किया। जिससे पूरे पटना जिला के नव प्रशिक्षित शिक्षकों में आक्रोश आ गया। और आक्रोशित होकर के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर पुतला दहन आज किया गया। 

    ये भी पढ़े -PATNA BREAKING:बिहटा में दिनदहाड़े विमल कमल भारत गैस एजेंसी से अपराधियो ने लूटे डेढ़ लाख रुपये

    बीहटा के पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने किया सैकड़ों की संख्या में नियोजित शिक्षकों ने पलटू राम एवं पटना डीईओ के खिलाफ नारेबाजी किया पुतला दहन कार्यक्रम में उपस्थित थे। प्रदेश महासचिव आनंद मिश्रा ,जिला सचिव जय कांत धीरज ,अध्यक्ष अमित कुमा,र प्रवीन रंजन ज्योति रंजन ,अभिषेक , विष्णु, अशोक कुमार ,जितेंद्र कुमार ,धनंजय कुमार, अखिलेश कुमार ,कविता सहाय, प्रतीक्षा, श्वेता, मोनिका ,रत्ना सिन्हा, निकेत कुमार, दिलीप कुमार मिश्रा, पूनम कुमारी, राहुल शंकर राकेश ,कमल ,सविता कुमारी, अर्चना, पिंटू ,सचिन आनंद,विक्रांत आदि।

    1.        अंशु गुप्ता द्वारा किय गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad