• Breaking News

    PATNA:सभी मतदान केंद्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25-01-2020 को मनाया जाएगा

    We News 24 Hindi »गया,बिहार 

    राज्य/पटना/ब्यूरो संवाददाता राजकुमार 

    पटना :जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी  कुमार रवि की अध्यक्षता में आज सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र) के साथ बैठक आयोजित किया गया।


    बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा दिनांक-01.01.2020 की अहर्ता तिथि के आधार पर फोटो निर्चाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त दावे/ आपत्तियों के निष्पादन का समीक्षा किया गया।

    ये भी पढ़े -BIHAR: गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर करोड़ो रूपये के डॉलर के साथ पांच विदेशी महिला गिरफ्तार

    बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि दिनांक-27.01.2020 तक सभी दावा/आपत्तियों का निष्पादन कर दिया जाय। 18-19 आयु वर्ग के मतदाता, 100+ के मतदाता, दिव्यांग मतदाता का मतदान केन्द्र समीक्षावार जांच किया जाय। दोहरी प्रविष्टि, मृत मतदाता के नाम का विलोपन नियमानुसार ससमय किया जाय। Logical Error  का निष्पादन किया जाय। 

     जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दिनांक- 25.01.2020 को सभी मतदान केन्द्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters day) मनाया जाना है। सभी मतदाताओं को ‘शपथ’ दिलाया जाय।


    नगर पंचायत खुशरूपुर, विक्रम एवं नौबतपुर तथा नगर निगम वार्ड संख्या-26 के चुनाव की तैयारी, नामांकन आदि का समीक्षा संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के साथ किया गया।

    1.        विजय वडेट्टीवार द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad