• Breaking News

    SITAMARHI:19 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव शृंखला की तैयारियो में आई तेजी

    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी,बिहार
     संवाददाता पवन साह 

    सीतामढ़ी :जिले में 19 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव शृंखला की तैयारियो में आई तेजी......मानव शृंखला की तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया समीक्षा।

    जल-जीवन- हरियाली,नशामुक्ति,बाल विवाह,दहेज प्रथा आदि को लेकर  समस्त बिहार सहित सीतामढ़ी जिले में हो रही तैयारियों का अपर मुख्य सचिव,शिक्षा विभाग आरके महाजन ने समीक्षा किया।समीक्षा के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मानव शृंखला हेतू मेन रुट 208 किलोमीटर,सब रुट 366 किलोमीटर,कुल 574 किलोमीटर  का होगा। 

    ये भी पढ़े -CHNDRA GRAHAN:आज रहेगा 4 घंटे 5 मिनट तक चन्द्र ग्रहण ,जाने पूरी जानकारी



    उन्होंने बताया कि सभी रूटों का स्थलीय निरीक्षण कर ली गई है,साथ हो मिक्रोप्लानिंग तैयार की जा रही है। मानव शृंखला में व्यापक प्रचार-प्रसार एवम जनसहभागिता हेतू वर्क कलेंडर बनाया गया है। जिसके अंतर्गत कई प्रकार की गतिविधयों को शामिल किया गया है।शिक्षा विभाग एवम जनसंपर्क की कला जथ्था एवम प्रचार वाहन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 

    ये भी पढ़े -VAISHALI: कडकडाती ठंड में साफ पार्टी ने बुजुर्गो को कम्बल वितरण किया गया,देखे वीडियो

    जिलापदधिकारी कि अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियो,मीडिया प्रतिनिधियों आदि के साथ बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित की गई है।18 जनवरी को विशाल मशाल जुलूस का भी कार्यक्रम आयोजित की गई है। इसके अतिरिक्त रंगोली,पेंटिंग,मेहंदी प्रतियोगिता,मोटरसायकिल रैली आदि का आयोजन किया जा रहा है।

    दीपेंदर राठी द्वारा किया गया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad