• Breaking News

    VAISHALI:प्रशिक्षु महिला आईएएस अधिकारी-प्रभार सीओ वीडियो ने समाजसेवी से किया दुर्व्यवहार.जेल भेजने की दी धमकी


    • प्रशिक्षु महिला आईएएस अधिकारी-प्रभार सीओ वीडियो ने समाजसेवी से किया दुर्व्यवहार.जेल भेजने की दी धमकी
    • समाजसेवी सह मनुष्य एकता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया अमृशा बैंश का पुतला दहन

    We News 24 Hindi »वैशाली,बिहार
     संवाददाता नागमणि 

    वैशाली: जिले के लालगंज प्रखंड क्षेत्र में COऔर BDO के प्रभार में आए प्रशिक्षु I.A.S  अमृशा बैन्श ने  राष्ट्रीय मनुष्य एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथलेश कुमार से दुर्व्यवहार और अपने कार्यालय में धमकी देकर अपने अधिकारी होने का रौब जमाया…साथ श्री अध्यक्ष द्वारा जनता से जुड़ी समस्याओं कि जानकारी लेने पर अमृशा बैंश ने चार पांच पुलिस कर्मियों को आंँफिस में बुलाकर धमकी के तौर पर आधार कार्ड की छाया प्रति लिया और किसी भी मामले में फंसाकर जेल भेज देने का बात बताई|

    ये भी पढ़े -KATIHAR: के बलरामपुर प्रखंड के स्कुल का का हेड मास्टर कर रहा था मध्यान्ह भोजन का चावल की चोरी

    बताते चलें कि जन समस्या से जुड़ी किसी प्रकार का आवेदन या मौखीक शिकायत प्रखंड के पदाधिकारी से करने पर उक्त जनता से सालिनता से पेस आए और जन समस्याओं से जुड़ी समस्याओं का निदान करें |

    ये भी पढ़े -NEW DELHI:POK को लेकर सेना प्रमुख ने दिया बड़ा बयान,आदेश मिला तो करेंगे उचित कार्रवाई


    लेकिन यहां तो कुछ  अजुबा सा दिखने को मिला. जो अपनी प्रशिक्षु आई ए एस  न हो कर आईएएस का रौब दिखा दी.जो समाज हित व देश हित के लिए अच्छा नहीं है |
    --क्या कहते है राष्ट्रीय अध्यक्ष--इसकी शिकायत जिलादिकारी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करूँगा.और इसपर कार्यवाई भी करवाऊंगा.मिथलेश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष मनुष्य एकता पार्टी.

    अंशु गुप्ता द्वारा किय गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad