• Breaking News

    VAISHALI:लालगंज रेलवे स्टेशन को अम्बेडर रेलवे स्टेशन का नामकरण करने की मांग

    We News 24 Hindi »वैशाली,बिहार
     संवाददाता नागमणि 

    वैशाली: लालगंज प्रखंड क्षेत्र में बननेवाले लालगंज रेलवे स्टेशन को अंबेदकर रेलवे स्टेशन का नामकरण करने की मांग को लेकर पंचदमियाँ में स्थानीय समाजसेवी सह भीम आर्मी की बैठक की गयी.बैठक की अध्यक्षता भीम आर्मी जिला संरक्षक राकेश पासवान द्वारा किया गया.

    अध्यक्षता करते बताया की अंबेदकर जी संविधान के रचयिता और महापुरुष माने जाते है.जिनकी जीवन की गाथा और आज भी सभी वर्गों के विषयो में पठन पाठन की आज भी चर्चा का  है.लेकिन आज तक किसी रेलवे स्टेशन का नाम अम्बेदकर स्टेशन नही हुआ.जो हम भारतवासियों के लिए बड़े दुख की बात है.

    ये भी पढ़े -SITAMARHI:साइबर सुरक्षा की जानकारी के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

    और अविस्मरणीय है.अतः सरकार से हम सभी समाजसेवी सह भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में शिवशंकर पासवान,रौशन कुमार,मुन्ना सिंह,पंकज यादव,सनोज कुमार,छोटे पासवान,आलोक कुमार,बिट्टू कुमार इत्यादि दर्जनो लोग उपस्थित थे.


    --क्या कहते है राकेश पासवान--डॉ भीमराव अंबेडकर जी अच्छे समाजसेवी के सांथ सांथ संविधान के रचयिता थे.इसलिए उनके नाम से लालगंज स्टेशन होना जरूरी--

    कोमल कुमारी द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad