• Breaking News

    MUMBAI:विराट कोहली ने न्यूजीलैंड दौरे पर गए खिलाड़ियों को दी जीत के मंत्र

    We News 24 Hindi » मुंबई,महाराष्ट्र

    महाराष्ट्र/राज्य/ब्यूरो संवाददाता देवेन्द्र नौटियाल 

    मुंबई: विराट कोहली की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे की चुनौतियों से निपटने के लिए रवाना हो चुकी है. देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया पांच टी 20, तीन वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में किस तरह का प्रदर्शन करती है. हालांकि न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के इस अहम दौरे पर टीम इंडिया की जीत की गारंटी के तौर पर खिलाड़ियों को सफलता का मंत्र दे दिया है.

    ये भी पढ़े -HAJIPUR:वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र में कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, दो लोगों की जलकर हूई मौत

    शुरुआत से ही न्यूजीलैंड को दबाव में लाना होगा
    कप्तान विराट कोहली  ने न्यूजीलैंड  के दो महीने लंबे दौरे पर टीम इंडिया की ओर से कड़ा मुकाबला खेलने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा, 'अगर पहले बल्लेबाजी करते हैं, तो हम अच्छी बल्लेबाजी करना चाहते हैं और अगर हम कम लक्ष्य का बचाव कर रहे हैं तो भी हम ऐसा करने में कामयाब होना चाहते हैं. मानसिक रूप से स्पष्ट होना बेहद अहम है, क्योंकि हम ऐसे हालात में खेलने जा रहे हैं जो हमारे नहीं हैं. ऐसे में हमें शुरुआत में ही मेजबान टीम को दबाव में लाना होगा |
    पहले ही मैच से छाप छोड़नी होगी
    विराट कोहली  बोले, 'हम दो मैचों के बाद सीरीज में सहज नहीं हो सकते, क्योंकि ये आगे जाकर और मुश्किल होने वाली है. इसलिए हम पहले ही मैच में अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं. हम पहले ही मैच में मैदान में उतरकर खुद को व्यक्त करना चाहते हैं और हम इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त भी हैं कि हम ऐसा करने में कामयाब रहेंगे.' विराट कोहली ने कहा कि हम अपने खेल को लेकर काफी सकारात्मक हैं. हम क्या करना चाहते हैं, इसे लेकर हमारा नजरिया बेहद स्पष्ट है. विदेश में खेलने की सबसे अहम बात ये है कि अगर आप मेजबान टीम को दबाव में ले आते हैं तो आप अपने खेल का लुत्फ उठा सकते हैं.

    ये भी पढ़े -VAISHALI:बिजली की समस्या को लेकर मंगलवार की सुबह लालगंज फकुली मुख्यमार्ग जाम,देखे वीडियो

    दबाव में जीतने से बढ़ता है आत्मविश्वास
    भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की है. हालांकि टीम को पहले ही मुकाबले में हार मिली थी. इस बारे में विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'हमने तीसरे वनडे से पहले टीम का घेरा बनाकर आपस में बात की कि अगर हम ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतते हैं तो अच्छी मानसिकता के साथ न्यूजीलैंड जाएंगे. लेकिन अगर हम हारते हैं तो सभी खिलाड़ी कसौटी पर कसे जाएंगे. लेकिन जब आप दबाव में जीत दर्ज करते हैं तो इससे आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ जाता है.'

    ये भी पढ़े -दिल्ली विधानसभा चुनाव :कांग्रेस ने जारी की प्रत्‍याशियों की तीसरी लिस्‍ट,मेहरौली से मिला महिंद्र चौधरी को टिकट

    साल 2018 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड में 4-1 से जीती थी सीरीज
    भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का पिछला दौरा साल 2018 में किया था. तब भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से कब्जा जमाया था, जबकि तीन मैचों की टी20 सीरीज में उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. वो सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की तैयारियों का हिस्सा थी. मौजूदा दौरे की शुरुआत पांच मैचों की टी20 सीरीज से होगी, जिसका पहला मुकाबला 24 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा.

    1.        अजित गोस्वामी द्वारा किया गया पोस्ट

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad