• Breaking News

    United States:विदेशी नेताओं के साथ फोन पर होने वाली बात पर लगेगी रोक,डोनाल्ड ट्रंप

    We News 24 Hindi » न्यू यॉर्क/अमेरिका 

    न्यू यॉर्क : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह उस चलन पर रोक लगा सकते हैं जिसमें राष्ट्रपति की विदेशी नेताओं के साथ फोन पर होने वाली बात प्रशासनिक अधिकारियों को सुनने की इजाजत होती है। दरअसल जुलाई में यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ फोन पर बातचीत के बाद ही ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू हुई थी। उनकी यूक्रेन के राष्ट्रपति से पिछले वर्ष 25 जुलाई को हुई बातचीत विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और व्हाइट हाउस के कर्मचारियों ने सुनी थी।

    ये भी पढ़े-J&K:पाकिस्तान के सैनिकों ने गोले बरसाए। इस गोलाबारी में एक ग्रामीण की मौत



    ट्रंप ने कहा, ‘मैं उस परंपरा को पूरी तरह से खत्म कर सकता हूं।’ अपने खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही के बारे में ट्रंप ने कहा कि मेरे खिलाफ बिना किसी वजह के महाभियोग चलाया गया, यह पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण था। किसी भी प्रशासन में यह परंपरा होती है कि वेस्ट विंग बेसमेंट में एक सुरक्षित और साउंडप्रूफ सिच्वेशन रूम में कर्मचारी राष्ट्रपति की बातचीत को लिपिबद्ध करते हैं। इसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अधिकारी कॉल संबंधी पत्रक तैयार करते हैं और यह एक आधिकारिक रिकॉर्ड बन जाता है।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad