• Breaking News

    फिल्म मेकर अनुराग कश्यप कन्हैया कुमार के खिलाफ राजद्रोह केस को मंजूरी देने पर अरविंद केजरीवाल पर लगाया गंभीर आरोप

    We News 24 Hindi »दिल्ली/राज्य
    NCR/दिल्ली/ब्यूरो संवाददाता राजीव चौधरी

    नई दिल्ली: फिल्म मेकर अनुराग कश्यप  ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है. दिल्ली सरकार ने 2016 राजद्रोह मामले (Sedition Case) में कन्हैया कुमार  उमर खालिद व अन्य के खिलाफ केस चलाने को मंजूरी दे दी है जिसे लेकर कश्यप ने केजरीवाल पर निशाना साध है. 

    ये भी पढ़े-पाकिस्तान में फेसबुक, गूगल, ट्विटर अपनी सेवाए कर सकता है बंद,इन कंपनियों ने पाकिस्तानी सरकार को दी चेतावनी



    अनुराग कश्यप ने कन्हैया के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'महाशय अरविंद केजरीवाल जी, आप को क्या कहें....spineless तो कॉम्पलिमेंट है...आप तो हो ही नहीं...आप तो है ही नहीं....कितने में बिके?' 

    ये भी पढ़े-NATIONAL:NIA को पुलवामा हमले की जाँच में मिली बड़ी कामयाबी ,आरडीएक्स लगाने वाला शाकिर गिरफ्तार

    इससे पहले कन्हैया कुमार ने ट्वीट कहा था, 'दिल्ली सरकार को सेडिशन केस की परमिशन देने के लिए धन्यवाद. दिल्ली पुलिस और सरकारी वक़ीलों से आग्रह है कि इस केस को अब गंभीरता से लिया जाए, फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल हो और TV वाली ‘आपकी अदालत’ की जगह क़ानून की अदालत में न्याय सुनिश्चित किया जाए. सत्यमेव जयते.'


    अनुराग इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध चुके हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़कने के बाद भी अनुराग ने केजरीवाल की आलोचना की थी. उन्होंने ट्वीट पर लिखा था, 'यह आम आदमी पार्टी  ने दिल्ली चुनाव जीता थ ना ? अभी कहां है अरविंद केजरीवाल और उनके आपिए?' तुम्हारी दिल्ली जल रही है. क्या 
    अमित शाह ने  ने ख़रीद लिया है AAP को या खुद ही अपना ज़मीर बेच खाए हो.

    ये भी पढ़े-अनोखी मिसाल : हिन्दू परिवार ने एक मुस्लिम परिवार अपने घर में शरण दे कर दंगाइयों जान बचायी

    ये भी पढ़े-

    बता दें दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और अन्य पर 2016 के राजद्रोह मामले में मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमें इस मामले में कन्हैया कुमार और अन्य के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए दिल्ली सरकार से मंजूरी मिल गई है."



    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad