• Breaking News

    Bettiah:8 वर्षों बाद बिहार विश्वविद्यालय में बिहार इतिहास परिषद का आयोजन

    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य  
    बेतिया /ब्यूरो/ संवाददाता दीपक कुमार गुप्ता 

    बेतिया : बिहार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बिहार इतिहास परिषद एवं कला संस्कृति एवं युवा विभाग (संग्रहालय निदेशालय) महाराजाधिराज लक्ष्मीश्वर सिंह संग्रहालय दरभंगा द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में बेतिया पश्चिम चंपारण से शिरकत करेंगे स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद! 

    बिहार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बिहार इतिहास परिषद जो कि बिहार विश्वविद्यालय इतिहास विभाग द्वारा 8 फरवरी 2020 से आरंभ हो रही है! जिसमें देश विदेश के अनेक जाने-माने इतिहासकार ,देश के अनेक विश्वविद्यालयों के विभागाध्यक्ष एवं देश-विदेश के अनेक शोधार्थी शिरकत कर रहे हैं!  स्मरण रहे कि 8 वर्षों बाद बिहार विश्वविद्यालय में बिहार इतिहास परिषद का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन 2012 में आयोजित की गई थी !

    ये भी पढ़े-राम मंदिर निर्माण को लेकर योगी आदित्यनाथ कैबिनेट का भी बड़ा ऐलान

    बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के डॉ0 विवेकानंद शुक्ल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद को निमंत्रण प्राप्त हुआ है !इस ऐतिहासिक अवसर पर डॉ एजाज अहमद के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेगा साथ ही साथ कला संस्कृति एवं युवा विभाग संग्रहालय निदेशालय महाराजाधिराज लक्ष्मीश्वर सिंह संग्रहालय दरभंगा द्वारा 9 फरवरी 20 20 को आयोजित अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में महाराजाधिराज लक्ष्मीश्वर दरभंगा के डॉ शिवकुमार मिश्र द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय समारोह  शिवकुमार मिश्र के निमंत्रण पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद शिरकत करेंगे! 

    ये भी पढ़े-राम मंदिर पर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान,देखे वीडियो

    इस ऐतिहासिक अवसर पर लगभग 2500 वर्ष पुराना ऐतिहासिक रामपुरवा अशोक स्तंभ बेतिया पश्चिम चंपारण का तैल चित्र डॉ शिवकुमार मिश्रा ,भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारियों एवं अंतरराष्ट्रीय पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा सौंपा जाएगा ! रमपुरवा की अशोक स्तंभ के समीप ही महात्मा बुद्ध ने शाही वस्त्र त्याग किया था !

    ये भी पढ़े-Maharashtra:पूर्व प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को किया आग के हवाले

    इस ऐतिहासिक अवसर पर डॉ0 एजाज अहमद, स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर डॉ नीरज गुप्ता एवं बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के डॉ0 शाहनवाज अली अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे! यह अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन मिथिला एवं चंपारण के ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षण प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा! चंपारण में ऐसे बहुत से ऐतिहासिक धरोहर हैं जिनका पुरातत्व विभाग द्वारा खुदाई अभी बाकी है ताकि जमीन के अंदर छुपे इतिहास को विश्व पटल पर प्रकट किया जा सके!

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad