• Breaking News

    Video:वैशाली हाजीपुर के होटल आरडीएस भवन में स्वर्गीय सुकदेव केसरी नामक पुस्तक का लोकार्पण किया गया

    We News 24 Hindi»बिहार/राज्य
    वैशाली /ब्यूरो संवाददाता नागमणि 

    वैशाली: के हाजीपुर के होटल आरडीएस भवन में शनिवार को स्वर्गीय सुकदेव केसरी नामक पुस्तक का लोकार्पण किया गया.लोकार्पण में प्रदेश से आए साहित्यकार,कवि,समाजसेवी शिक्षाविद कवि,कृषि वैज्ञानिक,विविध भारती के संवाददाताओं ने भाग लेकर पुस्तक का लोकार्पण किया.

    ये भी पढ़े-Muzaffarpur:भीषण आग में आठ घर जल कर राख,लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान

    जिसकी अध्यक्षता शालिग्राम सिंह व संचालन सुधांशु कुमार चक्रवर्ती ने किया.सांथ ही बैठक में उपस्थित लोगों ने श्री केशरी के सामाजिक प्रेरणा पर बल देते हुए उन्हें पत्रकार,समाज की धरोहर,व सुगौली रेलवे पथ की सर्वप्रथम मांग,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा इत्यादि की संज्ञा दिया है.

    ये भी पढ़े-BIHAR:शराब माफिया की करोड़ों की संपत्ति ईडी ने जब्त किया,21 मौतों के मामले में है सजायाफ्ता है शराब माफिया

    वही अध्यक्षता करते शालिग्राम सिंह ने बताया की केसरी जी लालगंज के रेपुरा निवासी थे.वे एक सामाजिक धरोहर के रूप में जाने जाते थे.इसमे लालगंज के जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ दाऊ सिंह का सबसे बड़ा योगदान रहा है.और सभी। के सहयोग से उन्ही ने यह पुस्तक भी लिखा है.हमसब उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देते है.


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad