• Breaking News

    Delhi:शाहीन बाग धरने से लौटे दम्पति की चार महीने के बच्चे की ठंड लगने से मौत

    We News 24 Hindi » दिल्ली/
    NCRदिल्ली/ब्यूरो संवाददाता कुमकुम झा 

    नई दिल्ली:साऊथ दिल्ली के शाहीन बाग में 15 दिसंबर से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के विरोध में धरना जारी है |  30 जनवरी को धरना-प्रदर्शन से घर लौटे दंपती के चार माह के दुधमुंहे  बच्चे मुहम्मद जहान की मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें-Bikram:किड्स वैली स्कूल का शुभाआरम्भ ,स्कुल में स्मार्ट क्लास की सुविधा

    वहीं, बच्चे की मां का कहना है कि जहान की मौत ठंड लगने से हुई है। हालांकि, शिशु के मृत्यु प्रमाणपत्र में डॉक्टरों ने मृत्यु के लिए किसी विशेष कारण का उल्लेख नहीं किया है। मूलरूप से यूपी के बरेली के रहने वाले दंपती मुहम्मद आरिफ और नाजिया बाटला हाउस इलाके में स्थित एक झोपड़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। आरिफ सिलाई-कढ़ाई के काम के साथ-साथ ई-रिक्शा भी चलाते हैं।

    यह भी पढ़ें-Muzaffarpur:संसार अपने स्वार्थ में करता है प्रेम : जगतगुरु

    मुहम्मद आरिफ के मुताबिक, वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ शाहीन बाग से 30 जनवरी की रात लगभग एक बजे घर लौटे थे। इसके बाद परिवार सोने चला गया। आरिफ सुबह उठे तो देखा कि जहान सोया हुआ है और कोई हरकत नहीं कर रहा है। दंपती 31 जनवरी की सुबह पास के अलशिफा अस्पताल में जहान को ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद भी दंपती धरना स्थल पर जा रहा है। 


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad