• Breaking News

    DELHI:दिल्ली के जाफराबाद में शाहीन बाग से भी बड़ा महिलाओ का विरोध प्रदर्शन,मेट्रो के प्रवेश व निकास द्वारा बंद

    We News 24 Hindi »दिल्ली/राज्य
    NCR/दिल्ली/ब्यूरो/संवाददाता अंजली कुमारी

    नई दिल्ली: नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ शाहीन बाग के तर्ज पर अब जाफराबाद में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। शनिवार रात को महिलाओं ने जाफराबाद मुख्य रोड बंद किया था। ऐसे में अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जानकारी दी है कि जाफराबाद और मौजपुर- बाबरपुर मेट्रो के प्रवेश व निकास द्वारा बंद कर दिए गए हैं। 

    ये भी पढ़े-बिहार राज्यआंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन बिहटा परियोजना इकाई का चुनाव संपन्न।

    इन स्टेशनों पर मेट्रो नहीं रुकेगी। शनिवार को इस बवाल में प्रदशर्नकारियों ने यमुनापार में चार रोड बंद कर दिए। जिसकी वजह से ईस्ट दिल्ली की सड़के पूरी तरह से जाम हो गईं। शनिवार रात को महिलाओं ने जाफराबाद मुख्य रोड बंद किया था। 

    ये भी पढ़े-BIHAR:सीतामढ़ी वेटरन्स इंडिया अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन कार्यालय का उद्घाटन

    रविवार सुबह बड़ी मुश्किल से पुलिस ने मौजपुर से सीलमपुर जाने वाला मार्ग खुलवाया। रविवार सुबह चांद बाग के पास खजूरी से नंद नगरी की ओर जाने वाले वजीराबाद मार्ग को महिलाओ से बंद कर दिया। वही खुरेजी में महिलाओं ने पटपड़गंज  रोड के एक मार्ग को बंद कर दिया। वहीं यमुना विहार के नूर ए इलाही रोड को भी बंद कर दिया। ऐसे में अगर आप इन सड़कों पर जाने से बचे। 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad