• Breaking News

    पटना शहर में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया

    We News 24 Hindi »बिहार,राज्य 
    पटना/ब्यूरो/ संवाददाता राज कुमार      

     पटना :डीएम कुमार रवि के निर्देश पर आज पटना सिटी अंचल, पाटलीपुत्र अंचल, बांकीपुर अंचल तथा नूतन राजधानी अंचल में पुनः अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया तथा अतिक्रमित स्थायी एवं अस्थायी संरचना को हटाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।


    पटना सिटी अंचल में वार्ड संख्या-67 में मोट नाला नहर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नहर पर से 05 अस्थायी झोपड़ी को हटाया गया तथा 03 स्थायी मकान का अतिक्रमण हटाया गया। 

    ये भी पढ़े-Patna:जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई 62 गिट्टी एवं बालू से लदे ओवर लोडेड वाहनों को पकड़ा ,देखे वाहनों की पूरी लिस्ट

    अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान आज इस अंचल में 5000/-(पाँच हजार) रुपये जुर्माना वसूल किया गया। पाटलीपुत्र अंचल में आज अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कुर्जी नाला एवं राजीव नगर नाला पर से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान लगभग 75 झोपड़ी को तोड़ा गया, 10 अवैध बैनर को हटाया गया तथा एक टीपर बालू एवं एक हाईवा मलवा को हटाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान आज इस अंचल में 18000/-(अठारह हजार) रुपये जुर्माना वसूल किया गया। 

    बांकीपुर अंचल में आज अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सैदपुर नहर रोड से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान 05 झुग्गी-झोपड़ी को हटाया गया तथा लगभग 20 स्थायी मकानों के सिढ़ी को तोड़ा गया एवं दो ट्रैक्टर मलवा उठाया गया। नूतन राजधारी अंचल अंतर्गत आज सर्पेन्टाईन नाला पर पटेल गोलम्बर एवं दारोगा राय पथ के पीछे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। 

    ये भी पढ़े-Sitamarhi:पूर्व सैनिक के द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद वीर सपूतों के याद में निकाला गया कैंडल मार्च

    अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान स्थायी एवं अस्थायी झोपड़ी एवं मकान को तोड़ा गया तथा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। यह अभियान तत्काल 23.02.2020 तक लगातार चलेगा।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad