• Breaking News

    समाज सेवा क्षेत्र में जगन्नाथ दास को मिला अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदम् पुरस्कार

    We News 24 Hindi»बिहार/राज्य
    कटिहार /ब्यूरो संवाददाता नागमणि 

    बलरामपुर/कटिहार  :- महिला संगठन वोमेन पाँवर सोसायटी व प्राचीन  कला केन्द्र मोहाली के  संयुक्त तत्त्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय  सम्मान का आयोजन किया गया था, जिसमें बिहार के कटिहार  जिले के  समाज-सेवा के  क्षेत्र में जगन्नाथ दास  अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदम् पुरस्कार से सम्मानित किये गये ।



    ये भी पढ़े-BIHAR:अवैध शराब के धंधे में लिप्त 9 पुलिसकर्मियों का तबादला गौरीचक थाना प्रभारी सस्पेंड

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा शिक्षा विभाग के डिप्टी  डाईरेक्टर डॉ अर्चना नेहरा,समाजसेवी  डॉ सुभाष गोयल,राकेश पाल,व राष्ट्रीय अध्यक्ष मेनिका अरोड़ा सहित अन्य गणमान्य लोग  थे।समाजसेवी, शिक्षा, पत्रकार, फिल्मी जगत्  , वैज्ञानिक, सिविल ऑफिसर  को अच्छे कार्यों के लिए मिलता है पुरस्कार ।

    ये भी पढ़े-जिसको भगवान के चरण कमल का स्पर्श हो जाता है वो संसार के रस से विरक्त हो जाता है: जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज

    इस समारोह में देश -विदेश के कई  जाने माने  समाजसेवी, पत्रकार, वैज्ञानिक, फिल्मी जगत्  ,सिविल  ऑफिसर के साथ साथ अलग अलग  क्षेत्रों में  अच्छे कार्यों कर चुके  लोगों को पुरस्कृत किये गये ।  समाजिक  क्षेत्र में जगन्नाथ दास  अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदम् पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।समाजसेवी  बसन्त  कुमार  दास, मुखिया संचिता दास, यमुना सिंह, रमेश  सिंह, कमलेश दास, अजय सिंह "बोसन" ,ई.अमित सिंह, प्रमोद शर्मा,  राजेश शर्मा, मोहन कुमार सिंन्हा,प्रणव कुमार दास, अभय कुमार दास  निर्मल  कुमार दास आदि    ने बधाई देते हुए  इनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad