• Breaking News

    Patna:जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई 62 गिट्टी एवं बालू से लदे ओवर लोडेड वाहनों को पकड़ा ,देखे वाहनों की पूरी लिस्ट


    छापामारी अभियान लगातार चलता रहेगा-जिलाधिकारी
    We News 24 Hindi »बिहार,राज्य 
    पटना/ब्यूरो/ संवाददाता राज कुमार      


    पटना:डीएम ने बताया कि  इस तरह की लगातार शिकायत मिल रही थी कि बिना चालान या फर्जी चालान के गिट्टी और बालू से ओवर लोडेड वाहन लगातार अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। आम लोगों के शिकायत पर कुमार रवि ने सहायक निदेशक जिला खनन पदाधिकारी तथा जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ओवर लोडेड बालू-गिट्टी लदे वाहनों की जप्ती हेतु दिन-रात लगातार छापामारी अभियान चलाया जाए।

    सहायक निदेशक जिला खनन एवं जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मसौढ़ी ने संयुक्त रूप से मसौढ़ी थानान्तर्गत गया-पटना मुख्य मार्ग पर रातभर छापामारी अभियान चलाया। छापामारी अभियान के दौरान 62 ओवर लोडेड गिट्टी एवं बालू से लदे वाहन को जप्त किया गया, जिसमें से 11 भारी वाहनों पर बालू ओवर लोडेड था तथा 51 भारी वाहनों पर गिट्टी ओवर लोडेड था। सभी जप्त वाहनों की जप्ती सूची बनाकर मसौढ़ी थाना को प्राप्त कराया गया तथा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। बिना चालान के वाहनों पर प्रथमिकी दर्ज की जाएगी तथा ओवर लोडेड चालान वाले  भारी वाहनों से दण्ड की राशि जिला परिवहन एवं जिला खनन विभाग द्वारा वसूल की जा रही है।

    ये भी पढ़े-Patna:हेलरिवो वर्क स्टूडियो में मनाया गया वैलेंटाइन डे

    यह अभियान निरंतर चलता रहेगा, 
    जप्त किए गए वाहनों को मसौढ़ी थाना में नियमनुसार कार्रवाई हेतु प्राप्त कराया गया। जप्त भाड़ी गिट्टी एवं बालू लदे वाहनों की सूची निम्न प्रकार हैः-

    1. पेट्रोल पम्प के पास हाईवा 06 चक्का गाड़ी सं0-BR02W8111 पर 400 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।

    2. पेट्रोल पम्प के पास हाईवा 06 चक्का गाड़ी सं0-BR25NH1289 पर 400 घन फीट गिट्टी लदा हुआ 
    3. पेट्रोल पम्प के पास हाईवा 06 चक्का गाड़ी सं0-BR02W9733 पर 400 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    4. पेट्रोल पम्प के पास हाईवा 06 चक्का गाड़ी सं0-BR02W9701 पर 450 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    5. पेट्रोल पम्प के पास ट्रक 06 चक्का गाड़ी सं0-BR02NH3662 पर 400 घन फीट लाल बालू लदा हुआ ।
    6. पेट्रोल पम्प के पास डी0सी0एम0 06 चक्का गाड़ी सं0-BR02NA2303 पर 400 घन फीट लाल बालू लदा हुआ ।
    7. शालीमार होटल के सामने हाईवा 12 चक्का गाड़ी सं0-BR2NB7054 पर 650 घन फीट महिन गिट्टी लदा हुआ ।
    8. शालीमार होटल के सामने हाईवा 12 चक्का गाड़ी सं0-BR02NA9754 पर 650 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    9. शालीमार होटल के सामने हाईवा 06 चक्का गाड़ी सं0-BR02W9655 पर 400 घन फीट महिन गिट्टी लदा हुआ ।
    10. शालीमार होटल के सामने हाईवा 12 चक्का गाड़ी सं0-BR25NA1242 पर 700 घन फीट डस्ट लदा हुआ ।
    11. शालीमार होटल के सामने हाईवा 06 चक्का गाड़ी सं0-BR02W6399 पर 400 घन फीट गिट्टी लदा हुआ।
    12. शालीमार होटल के सामने हाईवा 06 चक्का गाड़ी सं0-BR02AA1202 पर 450 घन फीट महिन गिट्टी लदा हुआ ।
    13. शालीमार होटल के सामने हाईवा 06 चक्का गाड़ी सं0-BR02AA1839 पर 400 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    14. शालीमार होटल के सामने हाईवा 06 चक्का गाड़ी सं0-BR02W8892 पर 400 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    15. शालीमार होटल के सामने हाईवा 12 चक्का गाड़ी सं0-BR02NB4200 पर 700 घन फीट महिन गिट्टी लदा हुआ ।
    16. शालीमार होटल के सामने हाईवा 12 चक्का गाड़ी सं0-BR02NB4199 पर 700 घन फीट महिन गिट्टी लदा हुआ ।
    17. शालीमार होटल के सामने हाईवा 12 चक्का गाड़ी सं0-BR25NA1285 पर 700 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    18. सगुनी गाॅव के सामने रोड पर हाईवा 06 चक्का गाड़ी सं0-BR02NA1600 पर 450 घन फीट महिन गिट्टी लदा हुआ ।
    19. सगुनी गाॅव के सामने रोड पर ट्रक 06 चक्का गाड़ी सं0-BR25N4287 पर 450 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    20. सगुनी गाॅव के सामने रोड पर ट्रक 06 चक्का गाड़ी सं0-BR02Q9554 पर 350 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    21. सगुनी गाॅव के सामने रोड पर ट्रक 06 चक्का गाड़ी सं0-BR02NA3459 पर 450 घन फीट महिन गिट्टी लदा हुआ ।
    22. सकरपुरा मोड एन.एच.-83 पर हाईवा 06 चक्का गाड़ी सं0-BR02Q9796 पर 400 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    23. सकरपुरा मोड एन.एच.-83 पर हाईवा 06 चक्का गाड़ी सं0-BR25N6919 पर 450 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    24. सकरपुरा मोड एन.एच.-83 पर हाईवा 06 चक्का गाड़ी सं0-BR02NA3355 पर 450 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    25. सकरपुरा मोड एन.एच.-83 पर हाईवा 06 चक्का गाड़ी सं0-BR02NA3185 पर 450 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    26. सकरपुरा मोड एन.एच.-83 पर हाईवा 12 चक्का गाड़ी सं0-BR25NA242 पर 650 घन फीट डस्ट लदा हुआ ।
    27.सकरपुरा मोड एन.एच.-83 पर हाईवा 12 चक्का गाड़ी सं0-BR25NA0510 पर 650 घन फीट डस्ट लदा हुआ ।
    28. सकरपुरा मोड एन.एच.-83 पर हाईवा 06 चक्का गाड़ी सं0-BR02Q7031 पर 400 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    29. सकरपुरा मोड एन.एच.-83 पर ट्रक 12 चक्का गाड़ी सं0-BR24NA।7075 पर 700 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    30. सकरपुरा मोड एन.एच.-83 ट्रक 12 चक्का गाड़ी सं0-BR25G1060 पर 700 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    31. सकरपुरा मोड एन.एच.-83 हाईवा 12 चक्का गाड़ी सं0-BR025GB3469 पर 650 घन फीट गिट्टी लदा हुआ।
    32. मधुवन टाटा के सामने हाईवा 06 चक्का गाड़ी सं0-BR06GD5061 पर 500 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    33. मधुवन टाटा के सामने हाईवा 10 चक्का गाड़ी सं0-BR02GA0311 पर 550 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    34. मधुवन टाटा के सामने हाईवा 12 चक्का गाड़ी सं0-BR06GD2438 पर 700 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    35. मधुवन टाटा के सामने हाईवा 10 चक्का गाड़ी सं0-BR44G9598 पर 600 घन फीट मेटल लदा हुआ ।
    36. मधुवन टाटा के सामने हाईवा 12 चक्का गाड़ी सं0-BR06GG8911 पर 650 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    37. मधुवन टाटा के सामने हाईवा 06 चक्का गाड़ी सं0-BR25G5391 पर 450 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    38. नागेश्वर लाई एण्ड छेना भण्डार के आगे हाईवा 10 चक्का गाड़ी सं0-BR2H9114 पर 550 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    39. नागेश्वर लाई एण्ड छेना भण्डार के आगे ट्रक 10 चक्का गाड़ी सं0-BR01GA3087 पर 500 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    40. नागेश्वर लाई एण्ड छेना भण्डार के आगे हाईवा 10 चक्का गाड़ी सं0-BR01GF3352 पर 500 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    41. नागेश्वर लाई एण्ड छेना भण्डार के आगे हाईवा 12 चक्का गाड़ी सं0-BR01GH2789 पर 650 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    42. नागेश्वर लाई एण्ड छेना भण्डार के आगे हाईवा 10 चक्का गाड़ी सं0-BR01GG1089 पर 550 घन फीट महिन गिट्टी लदा हुआ ।
    43. नागेश्वर लाई एण्ड छेना भण्डार के आगे हाईवा 14 चक्का गाड़ी सं0-BR02GB6633 पर 740 घन फीट महिन गिट्टी लदा हुआ ।
    44. नागेश्वर लाई एण्ड छेना भण्डार के आगे हाईवा 14 चक्का गाड़ी सं0-BR25GA5411 पर 740 घन फीट महिन गिट्टी लदा हुआ ह
    45. नागेश्वर लाई एण्ड छेना भण्डार के आगे हाईवा 10 चक्का गाड़ी सं0-5H16A9144 पर 500 घन फीट महिन गिट्टी लदा हुआ ।
    46. नागेश्वर लाई एण्ड छेना भण्डार के आगे हाईवा 12 चक्का गाड़ी सं0-BR02GB3467 पर 700 घन फीट महिन गिट्टी लदा हुआ ।
    47. नागेश्वर लाई एण्ड छेना भण्डार के आगे हाईवा 06 चक्का गाड़ी सं0-BR02W1657 पर 400 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    48. अनुमंडल कार्यालय के आगे हाईवा 10 चक्का गाड़ी सं0-BR01GE6658 पर 550 घन फीट लाल बालू लदा हुआ ।
    49. अनुमंडल कार्यालय के आगे हाईवा 10 चक्का गाड़ी सं0-BR02GA3349 पर 550 घन फीट लाल बालू लदा हुआ ।
    50. अनुमंडल कार्यालय के आगे हाईवा 10 चक्का गाड़ी सं0-NL02Q3034 पर 550 घन फीट लाल बालू लदा हुआ ।
    51. अनुमंडल कार्यालय के आगे हाईवा 10 चक्का गाड़ी सं0-BR01GE9486 पर 550 घन फीट लाल बालू लदा हुआ ।
    52. अनुमंडल कार्यालय के आगे ट्रक 10 चक्का गाड़ी सं0-OR09H7251 पर 600 घन फीट डस्ट लदा हुआ ।
    53. अनुमंडल कार्यालय के आगे डी0सी0एम0 06 चक्का गाड़ी सं0-BR25G3704 पर 400 घनफीट लाल बालू लदा हुआ ।
    54. अनुमंडल कार्यालय के आगे हाईवा 12 चक्का गाड़ी सं0-BR25G9833 पर 700 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    55. अनुमंडल कार्यालय के आगे हाईवा 06 चक्का गाड़ी सं0-BR01GE3862 पर 400 घन फीट लाल बालू लदा हुआ ।
    56. अनुमंडल कार्यालय के आगे ट्रक 12 चक्का गाड़ी सं0-WB11D1614 पर 700 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    57. अनुमंडल कार्यालय के आगे ट्रक 10 चक्का गाड़ी सं0-WB23C0055 पर 550 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    58. अनुमंडल कार्यालय के आगे ट्रक 12 चक्का गाड़ी सं0-HR737057 पर 650 घन फीट गिट्टी लदा हुआ ।
    59. अनुमंडल कार्यालय के आगे हाईवा 06 चक्का गाड़ी सं0-BR01GH4301 पर 400 घन फीट लाल बालू लदा हुआ ।
    60. अनुमंडल कार्यालय के आगे हाईवा 06 चक्का गाड़ी सं0-BR31GB1925 पर 400 घन फीट लाल बालू लदा हुआ ।
    61. अनुमंडल कार्यालय के आगे ट्रक 06 चक्का गाड़ी सं0-BR01GF2597 पर 400 घन फीट डस्ट लदा हुआ ।
    62. अनुमंडल कार्यालय के आगे ट्रक 06 चक्का गाड़ी सं0-BR01GG4393 पर 400 घन फीट लाल बालू लदा हुआ ।
    जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक जिला खनन कार्यालय,य पटना एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ओवर लोडेड भारी वाहनों को पकड़ने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी रखा जाय। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाय।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad