• Breaking News

    Patna:अमर शहीद रमेश रंजन के पार्थिक शरीर पर मंत्री नंदकिशोर यादव ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य
    पटना/ब्यूरो संवाददाता राजकुमार

    पटना: जय प्रकाश नारायण एयर पोर्ट के स्टेट हैंगर में ग्राम-गोढ़ना रोड अनैठ, पोस्ट-अनैठ, थाना-नवादा, जिला-भोजपुर के अमर शहीद सी0आर0पी0एफ0 के 73वीं बटालियन के जवान रमेश रंजन के पार्थिव शरीर पर मंत्री पथ निर्माण विभाग नन्द किशोर यादव ने पुष्प चक्र अर्पित कर भावभिनी श्रद्धांजलि दी। 

    ये भी पढ़े-Vaishali:12 वर्षीय नाबालिक बच्ची की अपहरण की बरामदगी की एसपी से लगायी गुहार

    इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय, सी0आर0पी0एफ0 के पुलिस उप महानिदेशक ओमकार सिंह चरक एवं श्री मो0 हसनैन, जिलाधिकारी  कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र कुमार शर्मा, सी0आर0पी0एफ0 के कमान्डेन्ट  पंकज वर्मा एवं  मुन्ना कुमार सिंह सहित सी0आर0पी0एफ0 के पदाधिकारियों एवं जवानों तथा बिहार पुलिस के जवानों के द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

     अमर शहीद अर्द्ध सैनिक बल के 73वीं बटालियन के जवान रमेश रंजन  श्रीनगर-उड़ी राज मार्ग पर आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हुए। आज उनका पार्थिव शरीर इंडिगो फ्लाईट सं0-6E-634 के द्वारा जम्मू काशमीर से दिल्ली होते हुए जय प्रकाश नारायण एयर पोर्ट पटना के स्टेट हैंगर में लाया गया, जहां अमर शहीद रमेश रंजन के पार्थिव शरीर पर माननीय मंत्री एवं सामान्य प्रशासन के पदाधिकारीगण तथा सी0आर0पी0एफ0 के पदाधिकारियों एवं जवानों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर भावभिनी श्रद्धांजलि दी तथा शोक सलामी दिया गया। 

    ये भी पढ़े-Uttar Pradesh:में बड़ा दर्दनाक हादसा,फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव से 7 लोगों की मौत

    तत्पश्चात अमर शहीद रमेश रंजन के पार्थिव शरीर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गाॅव ग्राम-गोढ़ना रोड अनैठ, पोस्ट-अनैठ, थाना-नवादा, जिला-भोजपुर भेजा गया। पैतृक गाँव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा। जिसमें राज्य सरकार के प्रतिनिधि जिला प्रशासन, भोजपुर एवं सी0आर0पी0एफ0 के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad