• Breaking News

    Muzaffarpur:11 दिवसीय महाशिवरात्रि यज्ञ महोत्सव का हुआ समापन


    • 11 दिवसीय महाशिवरात्रि यज्ञ महोत्सव का हुआ समापन
    • नगर भ्रमण, कलश विसर्जन व कन्या भोजन के साथ यज्ञ सम्पन्न

    We News 24 Hindi »बिहार,राज्य
    मुजफ्फरपुर/ब्यूरो रिपोर्ट

    मुजफ्फरपुर/बंदरा : शिवशक्ति धाम बरियारपुर, मोहनपुर में धर्मादा कमिटी के तत्वावधान में आयोजित महाशिवरात्रि यज्ञ महोत्सव सह महाशिवपुराण कथा का 33 वां अधिवेशन शनिवार को सम्पन्न हो गया। काशी की पावन धरती से पधारी बाल व्यास आराधना चतुर्वेदी के नेतृत्व में कलश यात्रा में शामिल 551 कन्याओं ने शिवशक्ति धाम से गाजे-बाजे, रथ, डीजे के साथ बरियारपुर, मोहनपुर, नुनफारा होते हुए पुनः शिवशक्ति धाम तक नगर भर्मण कर कलश विसर्जन किया।

    ये भी पढ़े-NEW DELHIदिल्ली मेट्रो में देश के गद्दारों को, गोली मारो. नारा लगाने वाले छह व्यक्ति गिरफ्तार



    कलश विसर्जन के पश्चात धर्मादा कमिटी के नेत्तृत्व में मनीष कुमार सिंह व बाल व्यास आराधना चतुर्वेदी द्वारा सभी कन्याओं को भोजन करा कर भोजन दक्षिणा प्रदान की गई। कन्याओं ने आराधना चतुर्वेदी को भेंट स्वरूप के उपहार दिया। तत्पश्चात बाल व्यास आराधना चतुर्वेदी उनकी माता श्री एवं उनके साथ पधारे उनके सभी सहयोगी को भावपूर्ण विदाई दी गयी। विदाई के दौरान बाल व्यास की आंखे नम हो गयी एवं पूरा शिव शक्ति धाम परिसर का माहौल गमगीन हो गया।

    ये भी पढ़े-DELHI:अचानक हुई बारिश के बाद बदला दिल्ली एनसीआर मौसम का मिजाज ,हवाओं ने मौसम को फिर किया ठंडा

    इस मौके पर धर्मादा कमिटी के अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष कौशल किशोर ठाकुर, नारायण गिरी, सीताराम सिंह, मुनचुन ठाकुर, रमेश ठाकुर, गोलू गिरी, अनिल ठाकुर, मनीष कुमार सिंह, अखलेश गिरी, मुकेश कुमार सिंह, वरुण गिरी के साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।



    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad