• Breaking News

    Patna:जिंगल बेल डोर स्टेप डिलेवरी 11 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया कुमार रवि

    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य
    पटना/ब्यूरो संवाददाता राजकुमार

    पटना : डीएम कुमार रवि ने समाहरणालय परिसर से जिंगल बेल एवं मेटलशीट युक्त डोर स्टेप डिलेवरी वाहनों से खाद्यान को जन वितरण प्रणाली के बिक्रेताओं के दुकान तक पहुँचाने हेतु उन्मूखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए 11 ऐसे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    ये भी पढ़े-Patna:शहर के प्रमुख स्थानों पर सफाई कार्य प्रारंभ किया जाय,डीएम कुमार रवि

    जिलाधिकारी ने बताया कि पटना जिला अंतर्गत डोर स्टेप डिलेवरी की कुल जी0पी0एस0 युक्त 230 पिकअप वैन हैं। जिला में अन्त्योदय गेहूँ 16221.94 क्वींटल, अन्त्योदय चावल 24336.54 क्वींटल एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के गेहूँ 73756.56 क्वींटल एवं चावल 110633.68 क्वींटल कुल खाद्यान्न आवंटन उपलब्ध है। अन्त्योदय परिवार को गेहूँ 14 किलो एवं चालव 21 किलो प्रति परिवार दिया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का खाद्यान प्रति व्यक्ति 02 रुपये की दर से गेहूँ 02 किलो एवं 03 रुपये की दर से चावल 03 किलो दिया जा रहा है।

     जिंगल बेल एवं मेटलशीट द्वारा वार्ड नं0-34, वार्ड नं0-38, वार्ड नं0-134 एवं सम्पतचक में जन वितरण प्रणाली के बिक्रेता के दुकान पर भेजा गया। जिंगल बेल एवं मेटलशीट युक्त डोर स्टेप वाहनों को रवाना करने का उद्देश्य लाभुकों को ससमय निश्चित मात्रा में अनाज उपलब्ध हो जाए। उन्होंने कहा कि अगर कहीं अनाजों का कालाबाजारी हो रहा है, तो टॉल-फ्री नं0-1800-3456-194 पर निश्चित रूप से दें। कालाबाजारी करने वाले जन वितरण प्रणाली के बिक्रेताओं के विरूद्ध तत्क्षण नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad