• Breaking News

    Patna:दुल्हिन बाजार प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला

    We News 24 Hindi »बिहार,राज्य
    पटना /ब्यूरो संवाददाता वशिष्ठ कुमार   

    पटना: दुल्हिन बाजार प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड संसाधन केंद्र दुल्हिन बाजार कार्यालय पर हड़ताल के तीसरे दिन सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला |

    ये भी पढ़े -Patna Breaking :नौबतपुर में अपराधियों ने घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी

    बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को समान काम समान वेतन,सेवा शर्त लागू करना,अनुकम्पा पूर्ववत करना, पुरानी पेंशन योजना लागू करना  जैसे मांगो को लेकर दुल्हिन बाजार शिक्षक यूनियन के उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में सैकड़ों शिक्षक आज हड़ताल के तीसरे दिन बी.आर.सी कार्यालय दुल्हिन बाजार के पास यूनियन के बैनर तले अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं । यूनियन सचिव के अगुआई में आज प्रखंड संसाधन केंद्र दुल्हिन बाजार के पास सरकार के दमन नीतिओ के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला गया जो धरना स्थल चलकर बी. आर. सी गेट तक गया और सरकार विरोधी नारे लगाए गए।

    ये भी पढ़े -छत्रपति शिवाजीकी 390वीं जयंती पर पीएम मोदी ने मराठा योद्धा शिवाजी महाराज को किया नमन

     यूनियन के सचिव धर्मबीर ने कहा कि जब तक सरकार हमारे शिक्षक साथी मुस्तफा आजाद और मनोज कुमार का बर्खास्तगी पत्र वापस नही लेती है साथ हीं साथ सरकार शिक्षक के मांगों पर यथा शीघ्र विचार नही करती तब तक हम सब यूं हीं स्कूलों में पठन-पाठन बाधित रखेगें |

    ये भी पढ़े-Bihar:पटना जिले के बिक्रम में शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गयी



    इस धरना प्रदर्शन में शशिकांत कमल, दिलीप, शहरु जमा, अली इमाम, प्रेम प्रकाश, प्रमोद, नूर अहमद, संजय बिंद, विवेक गुप्ता, फहीम अख्तर, रंजीत, रवि, तारणी प्रसाद, धीरज, समरेस,शिव कुमार, विनय ,नरेश, लष्मी,बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, आशा कुमारी, रागिनी, अनुपम, मंजू, सुसमा, नवल, जीवबोधन, संजय पासवान, नीतू, राजेश, संदीप, जितेंद्र सिंह, विमलेश, संजय लाल गांधी, उमेश चौधरी, वेद प्रकाश, अमितेन्द्र कुमार,विभा कुमारी के साथ सैकड़ो शिक्षक-शिक्षिका सामिल हुए।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad