• Breaking News

    छत्रपति शिवाजीकी 390वीं जयंती पर पीएम मोदी ने मराठा योद्धा शिवाजी महाराज को किया नमन

    We News 24 Hindi »दिल्ली/राज्य
    NCR/दिल्ली/ब्यूरो/संवाददाता अंजलि 

    नई दिल्ली :छत्रपति शिवाजी महाराज की 390वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ऐतिहासिक मराठा योद्धा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी का जीवन लाखों लोगों को प्रेरित करता रहेगा। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर खुद की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर प्रणाम करते हुए नजर आ रहे हैं। पीएम ने मराठी में एक संदेश भी ट्वीट में लिखा।

    ये भी पढ़े-असम में पैन कार्ड और बैंक डॉक्यूमेंट जमीन के कागजात जरिये नहीं सकते है नागरिकता प्रमाण साबित

    मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारत के महानतम सपूतों में से एक, साहस, करुणा और सुशासन के प्रतीक, असाधारण छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर बधाई।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि शिवाजी महाराज का जीवन कई लोगों को प्रेरित करता रहेगा। मराठी भाषा में उन्होंने लिखा, ‘महान छत्रपती शिवाजी महाराज यांच्या जयंती दिनी त्यांना नमन!’ यानी महान छत्रपति शिवाजी को उनके जयंती दिवस पर नमन।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad