• Breaking News

    Sitamarhi:कुरीतियों के खात्मा को लेकर जागरूकता अभियान कीहुई शुरुआत ....


    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी,बिहार 

    राज्य/सीतामढ़ी/ब्यूरो संवाददाता पवन साह

     सीतामढ़ी: (3 फ़रवरी 2020) I राजेन्द्र शिक्षा एवं समाज कल्याण संस्थान द्वारा मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना (MNSY) अंतर्गत महिला विकास निगम, समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित सीतामढ़ी जिले के सभी पंचायतो में - महिलाओ एवम किशोरियों से सम्बंधित मुददों यथा – बाल विवाह एवं दहेज़ प्रथा उन्मूलन, घरेलु हिंसा, बालिका शिक्षा, जल जीवन हरियाली जागरूकता अभियान आदि एवं इनसे सम्बंधित विषयों पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन को लेकर  समाहारणालय परिसर, सीतामढ़ी में मुख्य अतिथि श्री प्रभात कुमार (उप विकास आयुक्त) के द्वारा नुक्कड़ नाटक टीम को वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गयाI इस अवसर पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

    ये भी पढ़े-चीन में कोरोना वायरस के डर से बंद हुआ येवै दावत,जाने क्या है येवै दावत

    उक्त कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मुकेश कुमार (अपर समाहर्ता), श्री  प्रभात  भूषण (जिला पंचायती राज पदाधिकारी), श्रीमती पुष्पा कुमारी (जिला प्रोग्राम पदाधिकारी – आई. सी. डी. एस.), मोo ग़ौस अली खान (जिला परियोजना प्रबंधक, महिला विकास निगम), श्री राघवेंद्र दुबे - जिला कौशल प्रबंधक, बिहार कौशल विकास मिशन मौजूद रहे । संस्था निदेशक श्री अभिषेक सिन्हा द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों को एक एक पौधा देकर साकरात्मक सन्देश देने की भी कोशिश की गयी ।

    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी नगर थाना के पास मोबाइल दुकान के शटर तोड़ चोरो ने उडाये लाखो के मोबाइल और लैपटॉप ,देखे वीडियो

    संस्था निदेशक श्री अभिषेक सिन्हा ने कहा की इस नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन का उद्देश्य समाज मे लोगो को जागरूक करना है, हमे नई पीढ़ी के लिए ऐसा बिहार सौपना है, जहाँ जल-जीवन-हरियाली हो, जो नशामुक्त हो एवम ऐसा बिहार जो दहेज प्रथा एवम बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों से पूर्ण रूप से मुक्त हो । नुक्कड़ नाटक का समन्वय स्थानीय स्तर पर सौरभ  सिंह, मणि शंकर कुमार, नन्द लाल कुमार, कमलेश, परमानन्द, सीमा, आरती, अमृता सहित संस्था के अन्य स्थानीय पदाधिकारियों  द्वारा किया जाएगा ।


    *

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad