• Breaking News

    सीतामढ़ी :केंद्रीय विद्यालय सुतिहरा में दादा-दादी और नाना-नानी दिवस का आयोजन

    We News 24 Hindi»बिहार/राज्य 
    सीतामढ़ी /ब्यूरो/संवाददाता
    अवध बिहारी उपाध्याय के साथ पवन साह की रिपोर्ट

    सीतामढ़ी:केंद्रीय विद्यालय जवाहर नगर सुतिहरा में बुधवार को दादा-दादी और नाना-नानी दिवस का आयोजन किया गया ।जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बटोरी वहीं बच्चों के दादा-दादी के लिए भी मनोरंजक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।

    ये भी पढ़े-Patna:दुल्हिन बाजार प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला

    कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य  नरेश बाबू अग्रवाल, प्रधानाध्यापक  मधुरेंद्र कुमार मिश्रा एवं दादा दादी ने दीप प्रज्वलन करके किया ।प्राचार्य महोदय ने दादा-दादी और नाना-नानी का बच्चों के जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला।  

    दादा दादी ने खेलों के माध्यम से रोचकता बढ़ा दी और साथ ही बच्चों ने भी अच्छे नृत्य प्रस्तुत किए इस मौके पर मंच संचालक  शुभम भकत, सतीश कुमार मौर्य, रिजवाना अली , प्रतिमा दत्त , प्रमोद कुमार , संतोष कुमार, कुंदन कुमार , नीरज कुमार , भूपेंद्र सिंह मीणा ए::वं  दलजीत सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad