• Breaking News

    Sitamarhi:किसान विरोधी आम बजट के खिलाफ कारगिल चौक पर प्रर्दशन तथा बजट की प्रति का दहन

    We News 24 Hindi»बिहार/राज्य 
    सीतामढ़ी /ब्यूरो/संवाददाता पवन साह के साथ अवध बिहारी उपाध्याय  की रिपोर्ट

    सीतामढ़ी:अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति सीतामढी के बैनर तले सीतामढी  शहर के कारगिल चौक पर किसानों ने बजट को किसान विरोधी बताते हुए प्रदर्शन किया तथा सरकार  को किसान  विरोधी  बताते  हुए जमकर नारेबाजी की तथा बजट की प्रति जलाकर विरोध प्रकट किया।

    ये भी पढ़े-Sitamarhi:नेपाल गौर बाजार में प्रवेश की मांग को लेकर ऑटो संचालको का अनिश्चित कालीन हड़ताल

    किसान  नेताओं ने कहा कि किसानों की संख्या के आलोक मे कृषि बजट मे प्रावधान करने की मांगो को दरकिनार करते हुए पिछले कृषि बजट से 5.6%आबंटन बढाया गया जो मंहगाई को देखते हुए पिछले बजट से भी कम होगा।बजट मे खाद्य सबसिडी घटाने सेभी लगता है सरकार एम एस पी पर खरीद से पल्ला झाडना चाह रही है। उर्वरक सबसिडी घटाने से कृषि  इनपुट बढेगा।

    आय दुगुणी करने की दिशा मे बजट मे कोई प्रयास नही कर कॉन्ट्रैक्ट खेती की बात करना किसानों के खिलाफ है।सरकार किसानों के कर्ज मुक्ति तथा सीटू फार्मूले पर ड्योढा मूल्य का कानून बिल संसद से पास कराये तथा किसानों  को 18हजार मासिक आय सुनिश्चित कराने पर ठोश निर्णय लेअन्यथा एआईकेएससीसी आन्दोलन तेज करेगा ।

    ये भी पढ़े-NEPAL:जलेश्वर नेपाल में 12 kg गांजा के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार

    कार्यक्रम में किसानों के अलावे संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के डाआनन्द किशोर, जलंधर यदुबंशी, लालबाबू मिश्र, ब्रजमोहन मंडल, आफताब अंजुम, चन्द्रदेव मंडल, अजीम अंसारी, किसान सभा के जयप्रकाश राय ,रामबाबू सिह, रामपदारथ मिश्र,भरत सिह ,समाजसेवी मो मुर्तुजा,मो जलालुद्दीन, जय किसान आन्दोलन के मुकेश कुमार मिश्र,संजय कुमार तथा चन्देश्वर कुशवाहा शामिल थे।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad