• Breaking News

    Sonpur:अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट T20 मैच प्रतियोगिता

    We News 24 Hindi»बिहार/राज्य
    वैशाली /ब्यूरो संवाददाता नागमणि 

    सोनपुर : विभागीय रेलवे क्रिकेट T20 मैच प्रतियोगिता इंजीनियरिंग बनाम प्रशासनिक  खेला गया इंजीनियरिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया शुरुआत अच्छी नहीं रही उनकी 45 रनों पर 5 विकेट जल्दी जल्दी गिर गए |

    ये भी पढ़े-Delhi:निर्भया के दोषी विनय शर्मा को कोर्ट ने दिया झटका,कोर्ट ने कहा- उसे इलाज की जरूरत नहीं

    उसके बाद जावेद रंजीत ने पारी को संभाला दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारी की जावेद ने 32 रनों का योगदान दिया रंजीत ने 25 रन का पारी खेला वही कुंदन ने शानदार और बल्लेबाजी करते हुए 28 बॉल में 42 रन बनाए इंजीनियरिंग में 147 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाया |

    ये भी पढ़े-Video:वैशाली हाजीपुर के होटल आरडीएस भवन में स्वर्गीय सुकदेव केसरी नामक पुस्तक का लोकार्पण किया गया

    प्रशासन के खिलाड़ी सूझबूझ से खेलने उतरे लेकिन कोई भी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए और 20 ओवर में मात्र 113 रन ही बना पाये इस तरह इंजीनियरिंग ने प्रशासन को 34 रनों से पराजित किया और सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह बनाई शानदार बैटिंग करने के लिए कुंदन को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad