• Breaking News

    पटना में जमीन विवाद को लेकर जमकर हंगामा और आगजनी

    We News 24 Hindi »पटना,बिहार 
    राज्य/पटना/ब्यूरो संवाददाता वशिष्ट कुमार

    पटना :से बड़ी खबर आ रही है। पटना में जमीन  विवाद को लेकर जमकर हंगामा और आगजनी हुई है। सरकारी जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए लोगों ने दुकान और गाड़ी को किया आग के हवाले।

    ये भी पढ़े-Budget 2020:आइये जानते हैं इस बजट में किसको फायदा किसको नुकसान ,जाने बजट से जुडी10 अहम बाते

    पटना के नेउऱा ओपी  से सटे  नेउरी गांव में ये विवाद हुआ है। जहां उग्र लोगों ने जमीन हड़प रहे दुकानदार के छड़ सीमेंट की दुकान और उसके गाड़ी में आग लगा दी। लोगों ने दुकानदार पर सरकारी जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। आगजनी की घटना में दुकान और गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गए।बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से छड़ सीमेंट की दुकान बना ली गयी थी जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया था। बार-बार समझाने के बाद भी दुकानदार ने लोगों की बात नहीं सुनी ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। लोगों ने दुकान और उसके आगे खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया।

    ये भी पढ़े-jharkhand:प्रेम प्रसंग से दुखी पुलिसकर्मी ने पत्‍नी,बेटी और बेटे की चाकू गोदकर निर्मम्म हत्या कर दी

    घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। घटना को अंजाम देने वाले मौके से फरार हो गए हैं।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad