• Breaking News

    21-Day Lock down:दिल्ली में जरूरी चीजों की सप्लाई बाधित नहीं होगी,दुकानदारों और सब्जीवालों के लिए जारी किया जाएगा ई-पास

    We News 24 Hindi »दिल्ली/राज्य
    NCR/ब्यूरो संवाददाता अंजली कुमारी 

    नई दिल्ली: 21 दिन के लंबे लॉक डाउन के दौरान दिल्ली में जरूरी चीजों की सप्लाई बाधित नहीं होगी, यह एलान खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है। उन्होंने बुधवार को दिल्ली के एलजी के साथ की गई पत्रकार वार्ता में जरूरी चीजों की सप्लाई के लिए ई-पास जारी करने का एलान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सब्जी बेचने वाले और अन्य जरूरी दुकान चलाने वालों के लिए भी ई-पास जारी किया जाएगा, ताकि ये जरूरी और रोजमर्रा की चीजें लोगों तक पहुंचे। 

    ये भी पढ़े-Corona virus: कोरोना का कहर , इटली के बाद स्पेन में एक दिन में हुआ इतना मौत ,दुनियाभर में मरने वालों की संख्या हुयी 17,225

    तो आइये जानते है दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा 

    जिंदगी की मूलभूत चीजों की जरूरतों को पूरा करना बेहद जरूरी है। इसके लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी।
    दवाइयों की सप्लाई बाधित नहीं होगी। इनके लिए ई-पास जारी करने की व्यवस्था की जा रही है।

    %25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25B0%2B%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%259C%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%259E%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25A8%2B

    दुकानों पर भीड़ न जुटें।
    सड़कों पर निकलें से लॉक डाउन का मकसद खत्म हो जाएगा।
    अफवाह पर बिल्कुल ध्यान न दें, जरूरी चीजों की आपूर्ति करना हमारी जिम्मेदारी है।
    जिनके पास आइकार्ड नहीं हैं उनके लिए ई-पास जारी किया जाएगा।
    दुकानदारों और सब्जीवालों के लिए ई-पास जारी किया जाएगा। 
    ई-पास से लिए जारी किया जाएगा हेल्पलाइन नंबर।
    पुलिस से परेशानी पर भी हेल्पलाइन पर फोन करें।
    जरूरी चीजें खरीदने के लिए ही घर से बाहर निकलें।
    पुलिस से परेशानी के लिए हेल्प लाइन नंबर 011-23469536
    किसी भी हालत में घर से बाहर नहीं निकलना है।
    मिल्क प्लांट, मास्क बनाने की फैक्ट्री,सैनिटाइजर वेयरहाउस में काम नहीं रुकेगा। पास लेकर यहां पर काम शुरू किया जा सकेगा। 

    ये भी पढ़े-Corona virus:तमिलनाडु में कोरोना वायरस से पहला मौत ,मरने वाला व्यक्ति कभी विदेश नहीं गया

    घबराने की जरूरत नहीं
    सी एम केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि ऐसा हालात में किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि मंगलवार शाम को पीएम मोदी द्वारा लॉक डाउन के एलान के बाद दुकानों पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जरूरी चीजों की सप्लाई बाधित नहीं होगी और किसी चीज की कमी भी नहीं होने दी जाएगी।  


    आपको बताते चले कि  पुरे देश के साथ-साथ दिल्ली में भी 21 दिनों के लॉक डाउन है |इस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल  के बीच बैठक हुई, जिसमे कुछ अहम फैसले लिए गए।

    ये भी पढ़े-COVID -19 :लॉकडाउन के दौरान जारी रहेगा ये सेवाए ,गृहमंत्रालय ने जारी किया एडवाइजरी

    सोमवार सुबह 6 बजे से दिल्ली में जारी है लॉक डाउन
    दिल्ली में सोमवार से ही लॉक डाउन जारी है। इस बीच मंगलवार की रात 12 बजे से लॉक डाउन 21 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है, इसका एलान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार देर रात टेलीविजन पर अपने संबोधन में किया।और लोगों से हाथ जोड़कर अपील कर  कहा कि 21 दिनों तक पुरे भारत में  लॉक डाउन रहेगा।

    Header%2BAid

    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad