• Breaking News

    BIHAR:औरंगाबाद में 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य
    औरंगाबाद/ब्यूरो संवाददाता अमिताभ मिश्रा 

    बिहार :के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड की सीमा से सटे हरिहरगंज पुरानी बस स्टैंड में करंट से झुलसकर देव प्रखंड का बाला कर्मा निवासी दीपू चंद्रवंशी ( 30 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं दूसरा कुटुंबा थाना क्षेत्र का सरईबार निवासी सुजीत भुइंया गंभीर रूप से जख्मी है।

    ये भी पढ़े -YES BANK: ग्राहकों के लिए अच्छी खबर,सभी तरह के हटी पाबंदी अब जितने चाहे पैसे निकाले

    घटना बुधवार सुबह की है। जानकारी के अनुसार दीपू सब्जी का व्यापारी था। वह एक यात्री बस से सब्जी खरीदने औरंगाबाद से हरिहरगंज गया था। स्टैंड में बस की छत पर टोकरी उतारने के क्रम में वह 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया और झुलसकर उसकी मौत हो गई। इस घटना में सुजीत भी बुरी तरह झुलस गया।

    ये भी पढ़े-BIHAR:पटना जिले के बिहटा राघोपुर ग्राम में अखंड रूद्रा अभिषेक का आयोजन ,देखे यात्रा की वीडियो

    घटना की सूचना मिलते ही हरिहरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और बस समेत मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। सुजीत का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि स्टैंड में सभी यात्री बस से उतर रहे थे। जिस वक्त घटना घटी उस समय बस में मात्र 4 लोग थे। अन्य दो को भी बिजली का हल्का झटका लगा है।


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad