• Breaking News

    BIHAR: मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने नोवल कोरोना वायरस (COVID) 19 पर दी ये जानकारी ,देखे वीडियो

    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य
    पटना/बिहटा /ब्यूरो संवाददाता राजकुमार

    पटना :बिहार  विधानसभा में मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने नोवल कोरोना वायरस (COVID) 19 से व्यक्तिगत बचाव को लेकर आवश्यक जानकारी देते हुए कहा कोरोना वायरस का जो संकट आया है दुनियाभर में  इस  संकट से   हम अपने देश और राज्य  को बचाएं  और उसके लिए जो भी जरूरी काम है हम सभी लोगों को मिलकर करना  है |

    ये भी पढ़े-WHO ने कोरोना वारयस को लेकर तेजी से फैल रही अफवाहों पर ये कहा

    नोवल कोरोना वायरस का संक्रमण आज पूरे विश्व के लिए महामारी बन चुका है इसकी शुरुआत चीन के वुहान शहर से दिसंबर 2019 में हुआ था आज 148से अधिक देश  इसकी चपेट में आ चुका है आज के दिन 16 मार्च को 10:00 बजे पूर्वांचल पूरे विश्व में 169387 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के चपेट में आ चुके जिनमें से 6513 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है |

    अकेले चीन में 81020 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और उनमें से 3217 लोगों की मृत्यु हुई है इटली फ्रांस अमेरिका जर्मनी स्पेन आदि देशों में भी इसका संक्रमण काफी तेजी से फैला है विभिन्न देशों की क्रोना वायरस के संक्रमण के अनुभव से यह पता चला है जिन देशों में पूरी तरह से लॉक डाउन जन  आवागमन सामूहिक सामूहिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया यानि  लोग डॉन की प्रक्रिया अपनाई गई तथा लोगों को अपने घरों में रहने के लिए निर्देशित किया गया जैसे  ताइवान हांगकांग सिंगापुर इत्यादि इनके संक्रमण को नियंत्रित करने में सफलता पाई है |

    यह बात अब अस्पष्ट हो गई है संक्रमण को रोकने का सबसे सफल तरीका है सोशल सोशल डिस्टेंस यानी सामजिक और आपसी दूरी बना के रखना आपस में भी घर में भी रहते हैं थोड़ी दूरी करके बाहर में भी रहते तो थोड़ी दूरी करके किसी भी भीड़ वाले स्थान अथवा सामुदायिक समारोह (शादी, जन्मदिवस समारोह, पार्टी, त्योहार, बैठक, स्कूल, कॉलेज, मार्केट, सिनेमा हॉल, पार्क, मॉल, सामुदायिक भवन) में जाने से बचना चाहिए किसी भी व्यक्ति से दो मीटर की दूरी बना कर रखा जाए हाथों को साबुन से कई बार (लगभग 20 सेकेंड तक लगातार) रगड़-रगड़ कर धोया जाए खांसते समय मुंह पर रुमाल रखा जाए |

    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।



    Post Top Ad

    Post Bottom Ad