• Breaking News

    Corona virus Alert:भारतीय रेलवे ने तैयार किए आइसोलेशन कोच ,लॉकडाउन के वजह से भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी

    We News 24 Hindi »दिल्ली/राज्य
    NCR/ब्यूरो संवाददाता गौरव कुमार

    नई दिल्‍ली: ANIकोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा आइसोलेशन कोच तैयार किए गए हैं। रोगियों के लिए बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में तब्‍दील करने के लिए मध्य बर्थ को एक तरफ से हटा दिया गया है। वहीं, रोगी के सामने से तीनों बर्थ हटा दिए गए हैं। साथ ही बर्थ पर चढ़ने के लिए सभी सीढ़ी हटा दी गई हैं। आइसोलेशन कोच को तैयार करने के लिए बाथरूम, गलियारे क्षेत्रों और अन्य क्षेत्रों को भी संशोधित किया गया है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 873 पहुंच गया है।

    ये भी पढ़े-Corona virus Alert:कोरोना वायरस को लेकर एक अच्छी खबर,बेंगलुरु के डॉक्टर ने खोज निकाला कोरोनो वायरस का उपचार,देखे वीडियो




    %25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25B0%2B%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%259C%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%259E%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25A8%2B

    चीन, इटली और अमेरिका के हालात देखकर भारत समेत सभी देश कोरोना वायरस के मद्देनजर युद्ध स्‍तर पर तैयारियां कर रहे हैं। कुछ नहीं कहा जा सकता कि कब स्थिति हाथ से निकल जाएगी। ऐसे में सरकारें खराब से खराब स्थिति के लिए भी तैयारी कर रही है। यही वजह है कि मोदी सरकार को रेलवे के कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्‍दील करने की जरूरत महसूस हुई। हालांकि, भारत में अभी कोरोना वायरस की रफ्तार काफी धीमी है। इसकी एक वजह सरकार द्वारा समय पर उठाए गए कड़े कदम हैं, जिनमें से एक देशभर में लॉकडाउन लगाना भी शामिल है।

    ये भी पढ़े-Corona virus Alert:देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 125 नए मामले ,चार लोगों की मौत ,संक्रमितों की संख्या 800 को पार गई


    अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्‍या एक लाख के पार पहुंच गई है। इटली में हर दिन सैकड़ों मौत हो रही हैं। वहां, वेंटिलेटर और आइसोलेशन वार्ड की भारी कमी महसूस की जा रही है। अमेरिका में भी दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की कमी होने की खबर आ रही है। ऐसे में भारत सरकार अपनी तरफ से कोरोना के खिलाफ जंग में तेजी से तैयारियां कर रही है। अगर भारत में भी हालात बिगड़ते हैं, तो आइसोलेशन वार्ड और अन्‍य चीजों की कमी न हो। हालांकि, भारत भी समय रहते की गई तैयारियों को देखते हुए नहीं लगता कि कोरोना वायरस यहां, इटली और अमेरिका जैसा कहर मचा पाएगा।

    ये भी पढ़े-Corona virus: पहली बार आई कोरोना वायरस की दुर्लभ तस्वीर ,ICMR के भारतीय वैज्ञानिकों ने ली तस्वीर


    देश भर में फैले कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी यात्री ट्रेन सेवाओं को 14 अप्रैल तक रद कर दिया गया है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने ट्रेन की बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया है। रेलवे ने कहा कि जरूरत आने पर वह ऐसे तीन लाख आइसोलेशन कोच बना सकता है।

    Header%2BAid

    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad